जल झुलनी एकादशी पर इंदू बाल उद्यान में सांसद श्री गुप्ता विधायक श्री डंग, कांग्रेस नेता श्री भाटी ने कि महाआरती
नगर व अंचल में भक्त पूरे तन- मन समर्पित भाव से कर रहे गणपति बप्पा कि आराधना
सीतामऊ। नगर एवं अंचल में भगवान श्री गणेश जी के 10 दिवसीय जन्मोत्सव भक्तों में बाल अवस्था से युवावस्था पर चल रहा है। गली मोहल्ला चौक चौराहे पर जगह-जगह श्रृद्धालुओं द्वारा पूरे तन -मन समर्पित भाव से गणपति बप्पा की आराधना की जा रही है। आराधना इसी क्रम में सीतामऊ नगर में जन्मोत्सव के आठवें दिन जलझूलनी एकादशी के अवसर पर अधिकांश स्थानों पर महा आरती एवं कहीं साबूदाने खिचड़ी तो कहीं खीर, रस गुल्ला आदि मिठाईयों कि महा प्रसादी का भोग वितरण का आयोजन किया गया। नगर के सबसे बड़े आयोजन में सद्भावना परिवार द्वारा राधा बावड़ी स्थित हनुमान जी मंदिर प्रांगण, इंदू बाल उद्यान स्थित श्री महाकाल विनायक ग्रुप द्वारा तथा नगर परिषद प्रांगण स्थित हिंदू रक्षक आर्मी द्वारा, छत्रपति शिवाजी गणेशोत्सव समिति द्वारा शिवाजी चौराहे स्थित भोई समाज द्वारा भोई मोहल्ला खेड़ा रोड़ सहित नगर के अनेक स्थानों पर गणेशोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें महाकाल विनायक ग्रुप द्वारा इंदू बाल उद्यान में गणपति बप्पा के मंगल मय पांडाल को रंग बिरंगी रोशनी भव्य और कांच लगे आवागमन कि पथिका बना कर आकर्षक सजावट किया गया। जलझूलनी एकादशी के अवसर पर क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता विधायक हरदीप सिंह डंग वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओम सिंह भाटी के मुख्य अतिथि में महा आरती का आयोजन किया इस अवसर पर दिल्ली के कलाकारों द्वारा विभिन्न कलाओं के नाट्य रूपांतरण का मंचन दिखाया गया।
आयोजन में सैकड़ों भक्त श्रद्धालुओं जनप्रतिनिधि गण पत्रकार, अधिकारी कर्मचारीयों, ने दर्शन आशीर्वाद प्राप्त किया। आयोजन में महाकाल विनायक ग्रुप के कार्यकर्ताओं द्वारा अतिथियों व उपस्थित भक्तों को केशरिया दुपट्टा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया तथा साबूदाने की खिचड़ी की महा प्रसादी का वितरण किया गया।