संत निरंकारी मिशन द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव पर स्वच्छ जल स्वच्छ मन चंबल नदी के बरामा घाट के आसपास सफाई की

=====================
खड़ावदा । संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन दिल्ली ब्रांच खड़ावदा द्वारा बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का जन्म दिवस और आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मनाया गया।
अमृत प्रोजेक्ट के तहत स्वच्छ जल स्वच्छ मन चंबल नदी के बरामा घाट के आसपास सफाई की गई। और नदी के किनारों पर भी मिशन के सेवादार भाई बहनों और साथ संगत ने सफाई में सहयोग किया गया।
ब्रांच के मुखी महात्मा राधेश्याम निरंकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने 36 वर्षों तक मानव सेवा के अनेकों कार्य किए।सफाई अभियान वृक्षारोपण रक्तदान शिविर भूकंप बाढ़ पीड़ित मानव समाज के लिए मिसाल कायम कर राम रतन धन देकर मालामाल कर दिया।उनके उपकारोको युगो युगो तक याद रखा जाएगा।वर्तमान समय में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने यह अमृत प्रोजेक्ट लांच किया है। मानव समाज के लिए पर्यावरण स्वच्छता अभियान चलाया गया है।
कार्यक्रम में भूतपूर्व जनपद सदस्य सीताराम चारण ग्राम बरामा ग्राम पंचायत बरामा के सरपंच राम कैलाश गुर्जर ग्राम पंचायत सिमरोल के शिवनारायण मीणा कवि राम गोपाल जाटव दीपक डपकरा आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन सेवादल संचालक श्री विष्णु प्रसाद बाघेला ने किया।
स्वागत आए हुए सभी अतिथियों का पुष्प हारो से स्वागत किया गया। मिशन का लिटरेचर प्रदान किया गया।आभार साध संगत ने माना।यह जानकारी ब्रांच सहायक मीडिया प्रभारी मांगीलाल मंडलोई ने दी।