ढोल ताशे बैंड एवं आकर्षक अखाड़ा करतब के साथ के साथ डोल ग्यारस का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया
शामगढ़- प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी डोल ग्यारस महोत्सव समिति द्वारा (जल झूलनी एकादशी) पर सजावट के साथ 15 मंदिरों से भगवान श्री के वेवाण निकाले गए , ढोल ताशे बैंड एवं आकर्षक अखाड़ा करतब के साथ के साथ जुलूस डिंपल चौराहा से एकत्रीकरण होकर शोभायात्रा के रूप में निकाली गई , श्री राम मंदिर पर आरती के पश्चात आयोजन समिति द्वारा श्री कृष्णा तलैया पर महा आरती का आयोजन हुआ।
मंदिर समितियां द्वारा सजाई गई झांकीयो पर निर्णायक मंडल के निर्णय के बाद प्रथम झांकी मां महिषासुर मर्दिनी देवी माताजी मंदिर ₹11000 (नपाध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव) , द्वितीय श्री राम मंदिर मेंन रोड ₹7501 (ईश्वर तंवर मंडल महामंत्री) एवं तृतीय श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर ₹5100 (श्रीमती संतोष कौर भूषण जी नंदवानी) की ओर से प्रदान किए गए , शेष सभी मंदिरों को भेंट राशि प्रदान की गई।
शोभायात्रा जुलूस मैं युवा बुजुर्गों माता बहनों ने भजनों पर जमकर नृत्य किया , जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई एवं प्रसादी वितरण की गई , जुलूस के दौरान एसडीओपी सुश्री निकिता सिंह सीतामऊ , तहसीलदार किरण गेहलोत , थाना प्रभारी उदयसिह अलावा , राजेश पुरोहित सहित नगर परिषद स्टाफ मयदल बल के साथ तैनात रहे , चाक चौबंद प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था को आमजनों द्वारा सराहा गया।