सोयाबीन फसल नुकासानी आंकलन करने की मांग, तहसीलदार को दिया ज्ञापन
//////////////////////////////
मंदसौर। सुरी ग्राम के किसानों ने सोयाबीन फसल नुकासानी आंकलन समय पर करने की मांग को लेकर तहसीलदार रमेश मसेरा को कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन दिया। ज्ञापन देते समय सुरी के किसान नेता मुकेश धनगर ने कहा की पटवारी ईमानदारी से फसल नुकसानी आंकलन नही करने के कारण विगत तीन वर्षो से किसानों को उचित मअवजा व फसल बीमा नही मिल पा रहा है इस वर्ष समय पर फसल नुकानी आंकलन किया जावे। युवा नेता महेष वसीटा ने बताया की आज ह सभी राजस्व अनुभाग ग्राम सूरी में सोयाबीन फसल को लेकर समस्त ग्रामवासीयों की और से कलेक्टर के नाम की और ज्ञापन पत्र प्रेषित कर मांग की है कि वर्तमान वर्ष 2024 में सोयाबीन मे अफलन, पिला मोजक व अतिवृष्टी से हुए फसल नुकासानी आंकलन समय पुर्व कर सायाबीन व अन्य फसलो मे हई क्षतिपुर्ती हेतु बीमा कम्पनी एवं अन्य मद से किसानो को राहत मिले। किसान फसल राहत हेतु सोयाबीन एवं अन्य फसल का आंकलन कर नुकासानी भरपाई की जावे। श्री वसीटा ने कहा की ग्राम सूरी क्षेत्र में सोयाबीन मे अफलन, पिला मोजक व अतिवृष्टी से हुए नुकासानी आंकलन करने हेतु जिम्मेदार हर बार की तरह इस बार लापरवाही करेगें तो गामीण एक मत होकर विरोध प्रदर्शन करेगें। ज्ञापन देते समय महेश वसीटा, ,मुकेश धनगर, विकास पाटीदार, परशराम वसीटा, प्रकाश सेठिया, दिनेश पाटीदार, भगवतीलाल, श्यामलाल, पंकेश, लोकेश, भगवान पाटीदार, विजय राठौड़, सुरेश धनगर, प्रदीप धनगर आदी मौजुद थे।