सेवामंदसौरमंदसौर जिला
वर्क संस्था द्वारा पैगम्बर मुहम्मद के जन्मोत्सव के अवसर जिला चिकित्सालय में भोजन करवाया

मंदसौर। वर्क संस्था पैगम्बर मुहम्मद सल्ल के जन्मोत्सव को करुणा सप्ताह के रूप में मना रहा है। संस्था जिला अध्यक्ष मुजफ्फर मंसूरी ने बताया कि पैगम्बर मुहम्मद सल्ल की शिक्षा ‘‘खाना खिलाना सबसे बेहतरीन इस्लाम है’’ का अनुसरण करते हुए इंदिरा गाँधी जिला चिकित्सालय परिसर में मरीजों और उनके परिजनों को भोजन करवाया गया और बताया कि यह निःशुल्क भोजन जनता रसोई कार्यक्रम के माध्यम से पिछले एक साल से हर गुरुवार निरंतर जारी है साथ ही पादरी बस्ती जागाखेड़ी के बच्चो को चॉकलेट, वेफर, चिप्स आदि का भी वितरण किया। इस अवसर पर शाहीद, फिरोज, राजू, भावेश, डॉ गौरव, सकलैन, आयशा, दिनेश, सलमा, तरन्नुम, नसरीन, फिरोज चाचा और भी सदस्य मौजूद रहे।