मंदसौरमंदसौर जिला
आज निकलेगा अखाड़ों व झांकियों के साथ 51 वेवाण का भव्य चल समारोह
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने किया मार्ग व शिवना घाट का निरीक्षण
मन्दसौर। आज 14 सितम्बर को ढोल ग्यारस महोत्सव समिति द्वारा मंदसौर में 51 वेवाण का भव्य चल समारोह नगर में निकाला जाएगा। संतों के सानिध्य में निकलने वाले इस भव्य आयोजन में ढोल, बैण्ड, अखाड़े, आकर्षक झांकी व संस्कृत पाठशाला के बटुक भी साथ रहेंगे। चल समारोह के एक दिन पूर्व शुक्रवार को समिति सदस्यों के साथ जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने चल समारोह मार्ग व शिवना घाट का निरीक्षण किया व आवश्यक व्यवस्थाएं की।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम शिवलाल शाक्य, नपा सीएमओ सुधीर कुमार सिह, शहर थाना प्रभारी श्री पुष्पेन्द्रसिंह राठौर, यातायात प्रभारी श्री सौलंकी, नपा अमला, एसडीआरएफ की टीम सहित समिति के सदस्यों ने निरीक्षण कर चल समारोह में कोई बाधा न हो इस हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं हेतु संबंधित को निर्देश दिये।
बालाजी ग्रुप के जिलाध्यक्ष मंगल बैरागी ने निरीक्षण के दौरान बताया कि आयोजन हेतु चल समारोह समिति, स्वागत समिति, पूजन अर्चन समिति, व्यायाम शाला अखाड़ा उस्ताद सम्मान समारोह, पशुपतिनाथ घाट व्यवस्था समिति बनाई गई। तथा बालाजी गु्रप के 101 कार्यकर्ताओं की टोली चल समारोह की व्यवस्थाओं हेतु कार्य करेगी। यह वेवाण चल समारोह 14 सितम्बर को दोप. 2 बजे विश्वपति शिवालय गांधी चौराहा से संतों के सानिध्य में प्रारंभ होगा। ढोल, बैण्ड, अखाड़े के साथ नगर के सभी वेवाण एक साथ निकलेंगे। चल समारोह में आकर्षक झांकी भी रहेगी। पशुपतिनाथ मंदिर संस्कृत पाठशाला के बटुक भी साथ रहेंगे। गांधी चौराहा से पुराना बस स्टेण्ड, भारत माता चौराहा, घण्टाघर, सदर बाजार, मण्डीगेट, प्रतापगढ़ पुलिया से पशुपतिनाथ मंदिर के समीप पहुंचेगा जहां वेवाणों की पूजा अर्चना की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम शिवलाल शाक्य, नपा सीएमओ सुधीर कुमार सिह, शहर थाना प्रभारी श्री पुष्पेन्द्रसिंह राठौर, यातायात प्रभारी श्री सौलंकी, नपा अमला, एसडीआरएफ की टीम सहित समिति के सदस्यों ने निरीक्षण कर चल समारोह में कोई बाधा न हो इस हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं हेतु संबंधित को निर्देश दिये।
बालाजी ग्रुप के जिलाध्यक्ष मंगल बैरागी ने निरीक्षण के दौरान बताया कि आयोजन हेतु चल समारोह समिति, स्वागत समिति, पूजन अर्चन समिति, व्यायाम शाला अखाड़ा उस्ताद सम्मान समारोह, पशुपतिनाथ घाट व्यवस्था समिति बनाई गई। तथा बालाजी गु्रप के 101 कार्यकर्ताओं की टोली चल समारोह की व्यवस्थाओं हेतु कार्य करेगी। यह वेवाण चल समारोह 14 सितम्बर को दोप. 2 बजे विश्वपति शिवालय गांधी चौराहा से संतों के सानिध्य में प्रारंभ होगा। ढोल, बैण्ड, अखाड़े के साथ नगर के सभी वेवाण एक साथ निकलेंगे। चल समारोह में आकर्षक झांकी भी रहेगी। पशुपतिनाथ मंदिर संस्कृत पाठशाला के बटुक भी साथ रहेंगे। गांधी चौराहा से पुराना बस स्टेण्ड, भारत माता चौराहा, घण्टाघर, सदर बाजार, मण्डीगेट, प्रतापगढ़ पुलिया से पशुपतिनाथ मंदिर के समीप पहुंचेगा जहां वेवाणों की पूजा अर्चना की जायेगी।