आलोट। नगर में बढ़ते यात्रा यात्र और आवारा पशु एवं कुत्तों से आम नागरिक परेशान आंचलिक श्रमजीवी पत्रकार संगठन इकाई अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा चौहान ने चिन्ता जताते हुए कहा कि गत वर्ष में आलोट नगर में आवारा कुत्तों के काटने से एक व्यक्ति की मौत हुई थी नगर परिषद को इस और ध्यान दें कर आवारा कुत्तों पर अंकुश लगाना चाहिए श्रीमती डॉक्टर चौहान ने कहा कि नगर के मुख्य मार्गों तथा गली मोहल्लों में आवारा पशु का झुंड सड़क पर बैठने से कई बार एक्सीडेंट होते हैं तथा पैदल चलने वाले राहगीरों को भी परेशानी होती है। श्रीमती डाॅक्टर पूर्णिमा चौहान ने नगर सरकार और नगर परिषद के नुमाइंदों चेतावनी देते कहां कि जल्द से जल्द आवारा कुत्तों और पशुओं पर अंकुश लगाएं नहीं तो आंचलिक श्रमजीवी पत्रकार संगठन इकाई के बेनर तले आंदोलन किया जाएगा।