शिव महापुराण कथा के श्रवण या पठन से पापों का संपूर्ण नाश हो जाता है- श्री वैष्णव
मल्हारगढ़ -गांव गरनाई में माताएं बहनों द्वारा श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में विशाल संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कथा वाचक श्री सुरेश कृष्णदास जी वैष्णव ईलाईपुर उज्जैन वाले के मुखारविंद से दिनांक 12 से 18 नवंबर दोपहर 12:00 से 3:00 तक शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन कहां कि गुरु जी रामजी के साथ जब जनक पुरी में जाते हैं तब सोने व जागने का नियम तुलसीदास जी ने बताया। सबसे पहले गुरु जी की सेवा में राम जी और लक्ष्मण जी बैठे हैं। चरण सेवा करने रामजी गुरु जी की चरण सेवा करते हैं। गुरु जी की आज्ञा लेते हैं तब उठकर जाते हैं। साथ ही बताया। धर्म और ज्ञान से जुड़ी हुई बातों से भक्तों को अवगत कराया और कहा कि इस भूतल पर कल्याण के लिए इस कथा से उत्तम दूसरा कोई साधन नहीं हैं। उन्होंने बताया कि कुछ प्राचीन इतिहास का वर्णन मुनियों ने कुछ इस प्रकार से दिया है। जिसके श्रवण या पठन से पापों का संपूर्ण नाश हो जाता है। तत्पश्चात शिव महापुराण पोथी कि आरती कर प्रसादी वितरण की गई। श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण गरनाई में चल रही सात दिवसीय शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन महिलाएं, पुरुष, बड़े बुजुर्ग सहित समस्त श्रद्धालु कथा श्रवण कर रहे हैं।