कृषि दर्शनभोपालमध्यप्रदेश

किसानों से समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी 25 अक्टूबर से

///////////////////////////////

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देश पर मुख्यसचिव ने ली बैठक

 

किसान पोर्टल पर 25 सितंबर से 15 अक्तूबर तक करवा सकेंगे पंजीयन, खरीदी केंद्रों पर बेहतर व्यवस्थाएं होंगी

प्रदेश में किसानों से समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी का कार्य 25 अक्तूबर से 31 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देश पर मुख्यसचिव श्रीमती वीरा राणा की अध्यक्षता में खरीदी कार्य के लिए अक्टूबर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए संपन्न हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। मुख्यसचिव श्रीमती राणा ने बैठक में खरीफ कृषि कार्यों की समीक्षा करते हुए सोयाबीन खरीदी की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए राजस्व विभाग को गिरदाबरी का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।उन्होंने ई प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर 25 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक किसानों द्वारा रजिस्ट्रेशन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुविधाजनक रूप से करने के लिए कहा है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी की एजेंसी मार्कफेड होगी तथा भंडारण और बारदाना व्यवस्था का कार्य स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा किया जायेगा। किसानों से एफ ए क्यू यानि फेयर एवरेज क्वालिटी का सोयाबीन खरीदी के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेंगी।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि खरीदी के दौरान केंद्रों पर किसानों को सुविधाजनक सुविधाएं और वातावरण दिया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}