समस्यानीमचमनासा

कुकड़ेश्वर में पेयजल पाईप लाईन कि खुदाई से सेफ्टी टेंक लिंकेज तथा आवागमन में हो रही असुविधा, दिया ज्ञापन

 

 

राजू पटेल

कुकड़ेश्वर। नगर के वार्ड वासी चंपा बाजार एवं पानी की टंकी एवं श्री राम मंदिर के आसपास के सभी युवा नगर वासी कुकड़ेश्वर नगर परिषद पहुंचकर नगर परिषद के सीएमओ कमल सिंह परमार को दिया ज्ञापन नगर परिषद कुकडेश्वर द्वारा मुख्यमंत्री जल आवर्धन योजना के लिए पाइप लाइन डालने हेतु जेसीबी वाई ग्रेड मशीन द्वारा वार्ड क्रमांक 8/9 पानी की टंकी से लगे वार्ड गली मोहल्ले में आम रास्ते में सीमेंट कांक्रीट रोड को खोदा जा रहा है। जिसके चलते वर्तमान के बारिश के समय में ज़मीन नमी युक्त होने से मकानों व लेटिग के होदों के क्षतिग्रस्त होने की आशंकाएं बनी है। वार्ड वासियों के साथ वार्ड 9 के पार्षद सुनील तेज वाला ,एडवोकेट सुभाष मालवीय एवं युवा चंद्रशेखर खाती पटेल रविकांत पटेल राहुल चौधरी प्रमोद मालवीय राजू मालवीय रामचंद्र पटेल एवं सभी युवाजन एवं उक्त वार्ड वार्षियों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर नगर परिषद से मांग करते हुए बताया कि बिना किसी सूचना व विज्ञप्ति जारी किए सीमेंट कांक्रीट रोड को पाइप लाइन डालने के लिए खोदा जा रहा है जो अनुचित होकर आम जन को जनधन की हानी होने की आशंका बनी हुई है। उक्त आवेदन में वार्ड के रहवासियों ने नगर परिषद से मांग करते हैं कि इसे शीघ्र रोक जाकर हाथ या कम बाय ग्रेंड वाली जेसीबी मशीन से खोदा जाए अन्यथा उक्त दिशा में कोई भी जनधन हानि होगी जिसकी समस्त जवाबदारी नगर परिषद की रहेगी। सभी वार्ड के युवाजन नगर परिषद भारत माता की जय के नारा लगाते हुए नगर परिषद पहुंचे जहां ज्ञापन का वाचन सुभाष मालवीय एडवोकेट ने किया सभी का आभार राजेंद्र पटेल ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}