दलोदा थाने पर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई

दलोदा। राजकुमार जैन।
दलोदा थाने पर गुरुवार को आगामी त्यौहार को देखते हुए शांति समिति की बैठक आगामी त्यौहार जिसमें एकादशी ढोल ग्यारस तेजा दशमी ईद मिलाद उन नबी आनंद चतुर्दशी पर्व को लेकर एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें दलोदा तहसीलदार निलेश पटेल ने कहा कि त्योहार को भाईचारे के साथ सोहार्द पुर्ण एवं हर्ष उल्लास के साथ मनाएं ।
दलोदा थाना प्रभारी बलदेव सिंह चौधरी ने कहा कि अपने-अपने निर्धारित स्थान पर जुलुस निकाले और गणेश मूर्ति का विसर्जन निर्धारित स्थान पर ही करें। इसके साथ ही ग्राम पंचायत को निर्देशित किया कि वहां पर लाइट की व्यवस्था भी की जाए।
दलोदा शांति समिति की मीटिंग में दलोदा मंडल अध्यक्ष विकास सुराणा दलोदा सरपंच प्रतिनिधि अनिल केथवास दलोदा रेल सरपंच प्रतिनिधि बालाराम पाटीदार ईश्वर लाल पाटीदार विनोद धनोतिया जीवन रातडिया राजकुमार जैन मुकेश सोनी मनोहर सोनी विजय तातेड़ मांगु सेठ पटवारी विकास राठौड़ थे।