कार्रवाईउज्जैनमध्यप्रदेश

 ऑनलाईन ठगी का शिकार हुए तीन आवेदको को वापस करवाई ठगी की राशि

 

 आई.टी सैल उज्जैन की सायबर ठगी की शिकायतों में कार्यवाही लगातार जारी ।

 कुल 2,11,948 रू की धनराशि शिकायतकर्ताओ के बैंक खाते में वापस कऱवाई गई ।

शिकायत क्रमांक – 01

शिकायतकर्ता निवासी ऋषि नगर एक्सटेंशन, उज्जैन ने एक लिखित शिकायत आवेदन आई.टी. सेल कार्यालय में प्रस्तुत किया जिसमे उनके द्वारा बताया गया की उनका भारतीय स्टेट बैंक शाखा माधवनगर में खाता है जिसके डेबिट कार्ड का उपयोग वे स्वयं करते है । शिकायतकर्ता के डेबिट कार्ड के माध्यम से अनाधिकृत तरीके से लगातार क्रमशः 15520, 48500, 78118, 42790, 9700, कुल 1,94,628 रुपये बिना आवेदक की जानकारी एमेजॉन पे के माध्यम से किसी अन्य व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हो गये है ।

शिकायत क्रमांक – 02

शिकायतकर्ता निवासी गौतम मार्ग, लालबाई फूलबाई उज्जैन ने लिखित शिकायत में बताया की उसने इंटरनेट पर इंस्टेंट लोन प्राप्त करने हेतु Velocredit नामक फर्जी लोन एपलीकेशन को फोन में इंस्टाल किया था । जालसाजो द्वारा बनायी गयी एप्लीकेशन फोन में इंस्टाल करने पर आवेदक ने कॉन्टेक्ट एवं स्टोरेज परमिशन एक्सेप्ट ली ऐसा करने पर उसके फोन के सारे कॉन्टेक्ट एवं फोटो जालसाजों के पास चले गये । जालसाजों ने लोन देने की जगह राशि की मांग करते हुये आवेदक के एडिट किये हुए न्यूड फोटो व विडीयो उसके परिचितों को व्हाट्सअप पर भेज दिये । सामाजिक प्रतिष्ठा खराब होने के डर से उसने जालसाजों के बैंक खाते में कुल 14,820 रुपये युपीआई के माध्यम से ट्रांसफर कर दिये ।

शिकायत क्रमांक – 03

एक अन्य शिकायतकर्ता निवासी पुष्पांजली नगर माधवनगर उज्जैन ने आई.टी सेल कार्यालय में फर्जी मेट्रिमोनियल वेबसाईट के विरुद्ध एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया । शिकायतकर्ता के अनुसार उसने इंटरनेट पर विवाह हेतु रिश्ता दिखाये जाने के एवज में फर्जी वेबसाइट पर अकाउंट बना कर 2500 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क दिया गया था । अकाउंट बन जाने के बाद जालसाजों द्वारा आवेदक को रिश्ते हेतु लड़की नही दिखाते हुए ओर राशि की मांग की गयी । परेशान होने के बाद आवेदक द्वारा लिखित शिकायत कार्यालय आईटी सेल में प्रस्तुत किया ।

शिकायतकर्ताओ द्वारा कार्यालय आईटी सेल में आवेदन प्रस्तुत करने के पश्चात् तकनीकी सहायता व बैंक अधिकारी, एमेजॉन पे नोडल अधिकारीयो के साथ समन्वय स्थापित कर आईटी सेल द्वारा तीनों शिकायतकर्ताओं के साथ ठगी गयी पूर्ण राशि कुल 2,11,948 रुपये आवेदको के बैंक खाते में रिफंड कराई गई ।

उक्त सराहनीय कार्य में आई. टी. सेल के सउनि श्री रामप्रकाश बाजपेई, आर. प्रिंस छाबड़ा, आर. नितिन सिसौदिया की मुख्य भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}