अपराधमध्यप्रदेशराजगढ़

महिला आरक्षक ने एसआई को मिलने बुलाया, फिर प्रेमी संग कार से टक्कर मारकर उतारा मौत के घाट

=================

 

राजगढ़। पुलिस लाइन में पदस्थ एसआई दीपांकर गोतम को पहले महिला आरक्षक ने फोन करके मिलने के लिए बुलाया। जब एसआई नियत स्थान की ओर बाइक से जा रहे थे, तब ही पचोर थाने में पदस्थ महिला आरक्षक व उसके प्रेमी ने पीछे से कार से टक्कर मारकर हत्या कर दी। देर रात को देहात थाना पुलिस ने महिला आरक्षक पल्लवी सोलंकी व उसके प्रेमी पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पिछले लंबे समय तक ब्यावरा के सिटी थाने में पदस्थ रहे एसआई दीपांकर गौतम 37 वर्ष निवासी, करैरा, जिला शिवपुरी पिछले कुछ दिनों से राजगढ़ पुलिस लाइन में पदस्थ थे। मंगलवार दोपहर बाद वह अपनी बाइक से ब्यावरा के राजगढ़ बायपास से भोपाल बायपास की और जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को जोरदार तरीके से टक्कर मार दी। इस हादसे में वह बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। उन्हें आनन-फानन सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर अवस्था में भोपाल रेफर कर दिया। भोपाल में मंगलवार देर शाम को उनका निधन हो गया।

दोस्त को फोन कर जताई थी आशंका

जब महिला आरक्षक व उसके साथी ने दीपांकर गौतम को मिलने बुलाया तो उन्हें संदेह हुआ कि कोई हादसा हो सकता है। इसलिए गौतम ने अपने साथी एसआई को फोन करके सूचना दी थी कि कुछ अनहोनी हो सकती है, तुम आ जाओ। लेकिन जब तक साथी एसआई वहां पहुंचता, तब तक घटना हो चुकी थी

पहले महिला आरक्षक को गोली मार चुका प्रेमी

घटना के बाद एसपी आदित्य मिश्रा, एडिशनल एसपी आलोक शर्मा व एसडीओपी ने रात में महिला आरक्षक व उसके प्रेमी से बार-बार पूछताछ की। इसमें त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग की कहानी प्रारंभिक तौर पर नजर आई है। बताया जा रहा है कि महिला आरक्षक को उसके साथ कार में सवार प्रेमी पूर्व में गोली मार चुका था व खुद को भी गोली मार ली थी, लेकिन दोनों बच गए थे। यह मामला न्यायालय में चल रहा था। कुछ दिन अलग रहने के बाद दोनों फिर नजदीक आ गए। इसी बीच कहीं न कहीं एसआई दीपांकर गौतम की भी एंट्री इस केस में हो चुकी थी। इसके बाद मंगलवार को आरक्षक व उसके प्रेमी ने कार से टक्कर मारकर गौतम को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने दोनों पर प्रकरण दर्जकर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}