ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
ग्राम पंचायत असावता में शासन की करोड़ों रूपये की सैकड़ों बीघा गौचर एवं जंगलात की भुमि पर कुछ ग्रामीणों का अवैध अतिक्रमण करने का आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाते हुए प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है।
उक्त मामला तहसीलदार एवं पुलिस के संज्ञान मे भी आया है जिसमे 11 सितंबर को मौके पर विवाद होने की सूचना मिलने पर ताल पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की है।
ताल तहसील के ग्राम पंचायत असावता के ग्रामीण जन जगदीश,राकेश,दिनेश,गोकुल,गोरू आदि ने जानकारी देते हुए आरोप लगाया कि हमारे गांव मे मवेशियों के लिये गांव असावता की सीमा में सैकड़ों बीघा सरकारी जमीन है जिसमें गौचर भुमि भी है एवं कुछ भुमि वन विभाग की है परंतु असावता गांव के करीबन 15 से 20 व्यक्तियों ने जबरन बल पूर्वक उक्त भुमियों पर अवैध अतिक्रमण कर जमीन पर फसलें भी बौ दी है ।इस कारण अब गांव में विवाद की स्थिती निर्मित हो रही है। उक्त जगहों पर जो शेष जगह बची है वहां पर पेड़ पौधे व खजूर के पेड़ आदि है, उनको भी ये कुछ अन्य लोग उखाड़ फेंक रहे हें।गांव में विवाद की स्थिती निर्मित हो रही है। अतःप्रशासन को संज्ञान लेना चाहिये। ग्रामीणों ने अवैध अतिक्रमण हटवाते हुए शासकीय गोचर एवं वन विभाग की सैकड़ों बिघा भुमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराये जाने की मांग की है।तहसीलदार ताल कुलभुषण शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान मे आया है,इसकी जांच करवाई जाएगी।