रिंगनोद प्रखड़ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा गणपति बप्पा व भारत माता की आरती की गई

रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा
ढोढर ।जड़वासा के सभी सदस्यों एवम् ग्रामवासी ने आज शाम 8:00 बजे विराजित गणेश जी एवम भारत माता की आरती की विश्व हिंदू परिषद बजरंग द्वारा आरती की गई जिसमें जड़वासा नगर के सभी सदस्य एवम् ग्रामवासी और हिंदू समाज अधिक संख्या में शामिल होकर आरती का सफल आयोजन हुआ श्री गणेश वह भारत माता की महा आरती कर महिला एवं बच्चों द्वारा डांडिया रास खेला गया इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित थे। इसी तरह चिकलाना में भी रिंगनोद प्रखंड विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल। द्वारा श्री गणेश व भारत माता की महाआरती की गई ढोढर सरपंच जगदीश माली व राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र सिंह चंद्रावत ने आरती में भाग लिया एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।