जावरारतलाम

पूर्व मंत्री एवं कुशल राजनिति के धनी स्व.महेंद्र सिंह कालूखेड़ा को सातवीं पुण्य तिथी पर उनहे याद कर अर्पित दी श्रद्धांजलि 

रिपोर्टर जितेंद्र सिह चद्रांवत जडवासा

 

ढोढर। पूर्व मंत्री एवं कुशल राजनीति के धनी स्व.महेंद्र सिंह कालूखेड़ा की सातवी पुण्यतिथि के अवसर पर कालूखेड़ा की मूर्ति पर सर्वप्रथम ऊर्जा मंत्री श्री तोमर, केके सिंह  ने माल्या अर्पण किया एवम श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्वर्गीय महेंद्र सिंह कालूखेड़ा के साथवी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने आए जावरा विधायक डॉक्टर राजेंद्र पांडे,राज्यसभा सांसद उमेश नाथ,पूर्व गृह एवम उद्योग मंत्री केलास चावला,राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर,पूर्व विधायक यसपाल सिंह सिसोदिया,पूर्व विधायक जितेंद्र गेहलोत,भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय,पूर्व विधायक गुमान सिंह डामर,पूर्व जिला अध्यक्ष कानसिह चौहान ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुवे महेंद्र सिंह कालूखेड़ा की मूर्ति पर माल्या अर्पण किया।धैर्य और संयम के प्रतीक थे।कालूखेड़ा

ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुवे कहा की आज ये सेवक यहां खड़ा है कालूखेड़ा की देन है। स्व.माधवराव सिंधिया से मेरी पहली मुलाकात करवाने वाले कालूखेड़ा ही है। वो धैर्य और संयम के प्रतीक थे। वो अपना इलाज करवाने जा रहे थे उस दिन अंतिम दिन ग्वालियर में मुझे अपना आशीर्वाद देकर गए एवम मुझे कहा आने वाले समय में प्रद्युमसिह तोमर एक अच्छी जगह रहोगे। उन्होंने केके सिंह कालूखेड़ा का आभार व्यक्त करते हुवे कहा की धन्यवाद देना चाहता हु में कालूखेड़ा साहब के अनुज और भाजपा के कार्यसमिति सदस्य केके सिंह जी को जिन्होंने मुझे महेंद्र सिंह कालूखेड़ा के चरणों में पुष्प अर्पित करने का मोका दिया।

उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव एवम दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य एवं पूरे मंत्री मंडल की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते जावरा विधायक ने महेंद्र सिंह कालूखेड़ा की स्वच्छ राजनीति पर प्रकाश डाला।

पूर्व विधायक मंदसौर यशपाल सिंह सिसौदिया ने महेंद्र सिंह कालूखेड़ा के बारे में बताए हुवे कहा की पहला व्यक्ति ऐसा है जिसने अपने सरनेम चंद्रावत को अलग कर अपने गांव कालूखेड़ा को सरनेम बनाकर विश्व में विख्यात किया। ऐसे व्यक्तित्व कभी कभी ही जन्म लेते है और ये कालूखेड़ा धन्य है जहा ऐसी अजर अमर शक्ति ने जन्म लिया था। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी अतिथियों ने कालूखेड़ा के जीवन पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम लगभग 10 हजार से भी अधिक आसपास के ग्रामीणों ने वहा पहुंचकर कालूखेड़ा को श्रद्धांजलि अर्पित की। उपस्थिति सभी ग्रामीणों के लिए नाश्ता पानी की व्यवस्था भी रखी गई।

राजपूत क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन पुण्यतिथि के अवसर पर राजपूत क्लब द्वारा ग्राम पंचायत कालूखेड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 85 यूनिट रक्तदान किया गया। गड़ी में भोजन के पश्चात रवाना हुवे ऊर्जा मंत्री श्रद्धांजलि सभा के पश्चात सभी मंत्री एवम विधायक ग्राम पंचायत में हो रहे रक्तदान शिविर में गए एवम वहा रक्तदान कर रहे युवकों को रक्तदान के महत्व दान के बारे में बताया। उसके पश्चात सभी कालूखेड़ा गड़ी में गए और वहा भोजन के पश्चात अपने काफिले के साथ रवाना हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}