पी.जी. कॉलेज के रासेयो स्वयंसेवक अंकित धाकड़ का एडवेंचर कैंप हिमाचल प्रदेश हेतु चयन

मंदसौर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मंदसौर के प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता ने बताया कि महाविद्यालय की एन.एस.एस. इकाई ने एक नया अध्याय लिखा है। एन.एस.एस. इकाई के वरिष्ठ स्वयंसेवक अंकित धाकड़ का राष्ट्रीय सेवा योजना के साहसिक शिविर (एडवेंचर) हिमाचल प्रदेश के लिए चयन हुआ है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आर्य ने कहा कि अंकित धाकड़ दिनांक 13 सितम्बर से 22 सितम्बर तक अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टिट्युशन ऑफ माऊंटनीरिंग एण्ड एलाइड स्पोर्टस, पोंगडेम, हिमाचल प्रदेश में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना के साहसिक शिविर में पी.जी. कॉलेज मंदसौर एवं विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन का प्रतिनिधित्व करेगा। उल्लेखनीय है कि इस शिविर हेतु विक्रम विश्वविद्यालय से 5 स्वयंसेवकों का चयन हुआ है। इस साहसिक शिविर में स्वयंसेवकों को वैली क्रॉसिंग, रिवर क्रॉसिंग, पहाड़ पर चढ़ना इत्यादि साहसिक गतिविधियां करवाई जाएगी, ताकि स्वयंसेवकों का सर्वांगीण विकास हो सके।
रासेयो इकाई की इस उत्कृष्ट उपलब्धि एवं स्वयंसेवक अंकित धाकड़ के साहसिक शिविर हेतु चयन पर महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी, प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता, एन.एस.एस. जिला संगठक डॉ. के. आर. सूर्यवंशी, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनिल कुमार आर्य एवं डॉ. गोरा मुवेल समेत प्राध्यापकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।