सांसद सुधीर गुप्ता ने किया कृषि उपज मंडी का निरीक्षण
अधिकारियों को किसानों, व्यापारियों की सुविधा व सुरक्षा सहित बाहरी हस्तक्षेप ना हो इसके निर्देश दिए
मंदसौर – सांसद सुधीर गुप्ता ने बुधवार को कृषि उपज मंडी समिति मंदसौर का निरीक्षण किया साथ ही बैठक आयोजित की। सांसद गुप्ता ने कृषि उपज मंडी अधिकारियों को कई निर्देश दिए। सांसद में मंडी विस्तारीकरण, मुख्य रोड पर जाम की स्थिति से लेकर किसानों को कृषि उपज मंडी में दी जाने वाली सुविधाओं और उनके सुरक्षा को लेकर आवश्यक सुझाव दिए। साथ ही उन्होंने बढ़ती हुई चोरियों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह गंभीर विषय है और इसके लिए एक सख्त प्लान तैयार किया जाना चाहिए। इसके तहत उन्होंने मंडी में हम्माल और अन्य कर्मचारीयों को पहचान पत्र उपलब्ध कराने और सीसीटीवी कैमरे की संख्या में वृद्धि करने की बात कही। सांसद गुप्ता ने कहा कि किसानों की किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। बारिश के समय किसानों की उपज नही भीगे इसका विशेष ध्यान रखें और शेड बढ़ाने के सुझाव दिए। उन्होने कहा कि मंडी विस्तारीकरण हेतु होमगार्ड व मुल्तानपुरा के नजदीक की भूमि जो खाली पड़ी है उसे आरक्षित करने की प्रकिया की आगे बढ़ाने का सुझाव दिया। ताकि किसानां व व्यापारियों को असुविधा ना हो। साथ ही सांसद गुप्ता ने कृषि उपज मंडी में बाहरी हस्तक्षेप ना हो इसके लिए भी आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही मंडी मैं बैंक की शाखा बढ़ाई जाए जिससे व्यापारियों और किसानों को समय पर पैसा मिल सके। उन्होने कहा कि जिले की अन्य मंडिया जिनका श्रेणी क्रम नीचे रखा है उनकी श्रेणियों पर रिवीजन कर सुधार किया जावे। मंडी में साफ सफाई के प्रति पूरा ध्यान दिया जाए। उन्होने यातायात की व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने कहा कि यातायात प्रभारी और मंडी अधिकारी आपस में बैठकर यातायात की समस्याओं के निपटान का तरीका निकाले जिससे किसानों व आमजन को परेशानियों को सामना न करना पड़े। इस अवसर पर मंडी व्यापरियों ने भी कई सुझाव दिए जिस पर अधिकारियों को विचार करने की बात कही। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सहित विक्रम सिंह महुवा सहित किसान मोर्चा भाजपा नेता, व्यापारी बंधु, किसान भाई, हम्माल संघ और मंडी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।