कार्रवाईमंदसौरमध्यप्रदेश

मंदसौर पुलिस की वाहन चोर गैंग के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही ,06 आरोपी को गिरफ्तार कर 15चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की

 

 

पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आनंद द्वारा इस आशय के निर्देश ईकाई के समस्त थाना प्रभारीयो को दिये गये है कि थाना क्षेत्र में हो रही संपत्ति संबधी अपराध जैसे वाहन चोरी व संम्पत्ति संबंधी अन्य अपराधो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाकर विश्वनीय मुखबीर तंत्र सक्रीय किया जाए व तकनिकी साक्ष्यो के आधार पर जानकारी संकलित की जाकर उन पर प्रभावी कार्यवाही की जावे ।

मंदसौर-पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्री गौतम सोलंकी व नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली व थाना वायडी नगर पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये, थाना वायडी नगर पुलिस द्वारा डकेती की योजना बनाते हुये 04 आरोपीयो को गिरफ्तार कर उनसे वैधानिक कार्यवाही उपरांत 06 चोरी की मोटर साईकल तथा थाना शहर कोतवाली पुलिस द्वारा 02 आरोपियो को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत उनसे 09 चोरी की मोटर साईकल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

थाना वायडी नगर पुलिस को प्राप्त मुखबीर सूचना डकेती की योजना बनाने की प्राप्त हुई जो सूचना पर कार्यवाही करते बुगलिया पूल के नीचे से डकैती की योजना बनाते हुए कुल 04 आरोपीयान 01. कमल पिता भरतलाल जाति बावरी उम्र 20 साल निवासी अवलेश्वर थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ 02. प्रहलाद पिता जगदीश बावरी उम्र 21 साल निवासी बाँसखेडी थाना नारायणगढ मन्दसौर 03. अर्जुन पिता भेरूलाल जाति बावरी उम्र 19 साल निवासी कनघट्टी थाना पिपलियामण्डी मन्दसौर 04. प्रहलाद पिता तुलसीराम जाति बावरी उम्र 18 साल निवासी रेवास देवडा को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ कर डकेती की योजना के अपराध में गिरफ्तारी की कार्यवाही की जाकर आरोपीयान से 06 चोरी की मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

इसी प्रकार थाना शहर कोतवाली को विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई। जिस पर थाना शहर कोतवली द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुये आरोपीगणो 01 सुनिल पिता भेरुलाल मालवीय उम्र 32 साल निवासी ढिकनिया थाना सीतामउ जिला मंदसौर एवं 02 जितेन्द्र उर्फ जीतु पिता रामलाल देवडा उम्र 28 साल जाति बलाई निवासी ग्राम ढिकनिया थाना सीतामउ जिला मंदसौर को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ कर वैधानिक कार्यवाही कर पूछताछ के आधार पर कुल 09 चोरी की मोटर साईकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

उपरोक्त आरोपियो के द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उन्होने यह मोटर साईकिले मंदसोर के विभिन्न स्थानो तथा जिला इंदोर, जिला उज्जैन, जिला आगर मालवा, जिला रतलाम के जावरा शहर, आलोट एवं अन्य क्षेत्रो से चोरी किये है। जो कि आरोपीयो से कुल 15 वाहन चोरी के बरामद किये गये है जिनमे से कुल 03 वाहन मदसोर जिले से संबधित है व अन्य अलग स्थान से संबधित है। चोरी की मोटर साईकिलो के संबध मे आरोपियो से ओर विस्तृत पूछताछ की जा रही है। प्रकरण वर्तमान अनुसंधान में होकर अन्य आरोपीयो के गिरफ्तार होने व अन्य चोरी के वाहन बरामद होने की संभावना है। प्रकरण मे 01 आरोपी फरार है व प्रकरण के अंतर्गत अन्य आरोपी के गिरफ्तार होने की भी संभावना है व अन्य मश्रुका जप्त होने की भी संभावना है।

गिरफ्तार आरोपीगणो के नाम-01 सुनिल पिता भेरुलाल मालवीय उम्र 32 साल निवासी ढिकनिया थाना सीतामउ जिला मंदसौर,02 नाम जितेन्द्र उर्फ जीतु पिता रामलाल देवडा उम्र 28 साल जाति बलाई निवासी ढिकनिया थाना सीतामउ जिला मंदसौर, 03. कमल पिता भरतलाल जाति बावरी उम्र 20 साल निवासी अवलेश्वर थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ,04. प्रहलाद पिता जगदीश बावरी उम्र 21 साल निवासी बाँसखेडी थाना नारायणगढ मन्दसौर,05. अर्जुन पिता भेरूलाल जाति बावरी उम्र 19 साल निवासी कनघट्टी थाना पिपलियामण्डी मन्दसौर,06. प्रहलाद पिता तुलसीराम जाति बावरी उम्र 18 साल निवासी रेवास देवडा जिला मंदसौर।

फरार आरोपी का नाम- दिलीप पिता पन्नालाल निवासी

जप्त मश्रुका – 15 मोटर सायकल किमती 10,05,000/-

सराहनीय भूमिका-निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिह राठोर थाना प्रभारी थाना शहर कोतवाली, निरीक्षक संदीप मंगोलिया थाना प्रभारी थाना वायडी नगर, उनि शेलेन्द्र सिह कनेश,सूबेदार सतेन्द्र सिह राजपूत प्रभारी सायबर शाखा व सायबर टीम जिला पुलिस कार्यालय, सउनि अभिषेक पाल, प्रआर 158 विनोद नामदेव, प्रआर 121 अर्जुन सिंह, आर 861 नरेन्द्र सिंह, आर 236 भानुप्रताप सिंह, आर 463 हरिश राठौर, आर 823 राम पंड्या, आर 698 नरेन्द्र व्यास, आर 852 राजेन्द्र कुमार, आर 676 जितेन्द्र नागदा, आर 816 सुरज सिह चुंडावत एवं वायडी नगर थाने के अन्य पुलिसकर्मी, आर 17 नरेन्द्र सिह थाना सीतामऊ, आर महेश सीसीटीवी कंट्रोल रुम मंदसौर का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}