रिपोर्टर जितेंद्र सिह चद्रांवत जडवासा
ढोढर। ग्राम चिकलाना में आए दिन बरसात की वजह से ढोढर कालूखेड़ा मार्ग पर पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्माण रोड पर दो रपट होने की वजह से पानी की उचित निकासी नहीं होने की वजह से किसानों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है विद्यालय में जाने आने वाले बच्चों को भी परेशान होना पड़ता है रपट के साइड में किसानों ने पानी की उचित निकासी नहीं की कुछ किसानों ने पाइप डाल रखे और कुछ किसानों ने अपने खेत पर पहुंचने के लिए पूरी तरह से उसे खाई को बंद कर दिया इसकी वजह से पानी अधिक होने की वजह से चिकलाने का आवागमन उर्दू हो जाता है विद्यालय के वहां को भी दो-दो घंटा इंतजार करना पड़ता है अस्पताल पहुंचने में भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जब अत्यधिक बरसात होती है तो चिकलाना का संपर्क सब तरफ से कट जाता है यदि लसूडिया नाती होकर निकलते हैं तो वहां पर भी ब्रिज में 4 से 5 फीट पानी होने की वजह से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
इस संबंध में आज पिपलोदा तहसीलदार को मिलकर किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह चंद्रावत ने अवगत करवाया कि आप पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को अवगत करवा कर तत्काल समस्या का निराकरण करवाने की कृपा करें।