भक्ति/ आस्थादलौदामंदसौर जिला
भावगढ़ में शिव महापुराण कथा के विश्राम पर गांव में पुराण पोथी शोभायात्रा निकाली गई
भावगढ़ – 6 से 12 सितम्बर तक कुमावत धर्मशाला में चली शिव महापुराण कथा के विश्राम के अवसर पर गुरु देव को वस्त्र भेंट किये गए। तत्पश्चात पुराण पोथी पूजन महाआरती कर प्रसाद वितरण कि गई। उसके बाद गांव में ढोल ढमाके के साथ पुराण पोथी कि भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शिव महापुराण एवं गुरु देव का जगह-जगह स्वागत किया गया साथ ही आतिशबाजी भी कि गई शोभायात्रा में भक्तजनों ने भगवान के प्रति समर्पित होकर भजनों पर नृत्य किया।
जुलूस कुमावत धर्मशाला से प्रारम्भ होकर मेन बस स्टैंड मन्दसौर रोड़ बड़े गेट शितला माता चोक आजाद मोहल्ले में होकर जुलूस श्री राम जानकी मन्दिर पहुंचा वहां पर आरती कर प्रसाद वितरण कि गई।