5 साल से जर्जर की अवस्था में पड़ा कृषि विकास योजना अन्तर्गत वेयर हाउस नही पड़ी किसी भी आला अधिकारी की नजर

/////////////////////////////////////
सीतामऊ -मंदसौर रोड़ स्थित हांदड़ी गांव में मैन हाईवे के समीप बना कृषि विकास योजना अन्तर्गत वेयर हाउस जो की 2019 में आंधी तूफान एवं बाड़ में वेयर हाउस के ऊपर के सारे चद्दर सेड तितर भीतर हो गए जिसको लगभग 5 साल से भी ज्यादा समय हो गया है उल्लेखनीय तथ्य ये भी है कि मंदसौर रोड़ हाईवे से मंदसौर जिले के आलाधिकारी रोजाना गुजरते है लेकिन किसी भी जवाबदार अधिकारी की जर्जर अवस्था में पड़ा वेयर हाउस पर नजर क्यों नही पड़ती शायद वेयर हाउस भी थक चुका होगा अपने अस्तित्व को सुधारने के इंतजार में आखिर इस वेयर हाउस की क्यों नहीं ली जा रही है सुध शायद इसमें भी किसी न किसी विभाग का पैसा ही लगा होगा और वो पैसा जनता के टेक्स का पैसा जोगा जो रात दिन मेहनत कर अपना व्यापार कर शासन को किसी न किसी रूप में टेक्स देते हे अब ऐसे में जिला कलेक्टर अदिति गर्ग को इस और ध्यान देने की आवश्यकता है जबकि वेयर हाउस कृषि विकास योजना अन्तर्गत बनाया गया है उनका भी कोई ध्यान नहीं है इस और इस वेयर हाउस के साथ अन्य प्राइवेट वेयर हाउस भी आंधी तूफान से धराशाही हुवे थे जो कभी के सुधर चुके है क्योंकि वो प्राइवेट थे जो कभी के सुधारे जा चुके लेकिन कृषि विकास योजना अन्तर्गत बना वेयर के महासय अधिकारी ने नही दिया ध्यान जिससे अपना अस्तित्व से घिरा हुआ है हांडड़ी का वेयर हाउस