मंदसौरमध्यप्रदेश
संतों के सानिध्य में 14 सितम्बर को निकलेगा भव्य वेवाण चल समारोह
पुलिस प्रशासन के साथ ढोल ग्यारस महोत्सव समिति की बैठक हुई, विभिन्न समितियां हुई गठित
मन्दसौर। ढोल ग्यारस महोत्सव समिति द्वारा आगामी 14 सितम्बर को मंदसौर में निकाले जाने वाले भव्य वेवाण चल समारोह को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ वेवाण प्रमुखों एवं समाजजनों की बैठक तेली धर्मशाला में आयोजित की गई।
बैठक में एएसपी श्री गौतम सौलंकी, सीएसपी श्री सतनामसिंह, शहर थाना प्रभारी श्री पुष्पेन्द्रसिंह राठौर, वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी, समाज प्रमुख पं. दिलीप शर्मा, महेश भावसार, शेषनारायण माली, विनोद माली, दिलीप दुबे, नंदराम माली, दिलीप राजोरिया, वरदीचंद कुमावत ने मार्गदर्शन प्रदान किया।
बालाजी ग्रुप के जिलाध्यक्ष मंगल बैरागी ने रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम सनातन धर्म के सानिध्य में हो रहा है सनातन धर्म द्वारा कार्यक्रम की सारी रूपरेखा तैयार की जा रही है। आयोजन हेतु चल समारोह समिति, स्वागत समिति, पूजन अर्चन समिति, व्यायाम शाला अखाड़ा उस्ताद सम्मान समारोह, पशुपतिनाथ घाट व्यवस्था समिति बनाई गई। तथा बालाजी ग्रुप के 101 कार्यकर्ताओं की टोली चल समारोह की व्यवस्थाओं हेतु कार्य करेगी। यह वेवाण चल समारोह 14 सितम्बर को दोप. 2 बजे विश्वपति शिवालय गांधी चौराहा से संतों के सानिध्य में प्रारंभ होगा। ढोल, बैण्ड, अखाड़े के साथ नगर के सभी वेवाण एक साथ निकलेंगे। चल समारोह में आकर्षक झांकी भी रहेगी। पशुपतिनाथ मंदिर संस्कृत पाठशाला के बटुक भी साथ रहेंगे। गांधी चौराहा से पुराना बस स्टेण्ड, भारत माता चौराहा, घण्टाघर, सदर बाजार, मण्डीगेट, प्रतापगढ़ पुलिया से पशुपतिनाथ मंदिर के समीप पहुंचेगा जहां वेवाणों की पूजा अर्चना की जायेगी।
एएसपी श्री सौलंकी ने कहा कि इस तरह के वृहद आयोजन में अनुशासन बना रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाए। विगत वर्ष भी यह आयोजन अच्छे ढंग से समिति ने आयोजित किया। यह परम्परा इस वर्ष भी बनी रहे।
वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी ने भी अपने विचार व्यक्त रखते हुए कहा कि सनातन धर्म की अपनी एक परंपरा है इसे बनाए रखना हर सनातनियों का धर्म है और हर सनातनी को अपने सनातन धर्म की परंपरा को जीवित रखने के लिए इस आयोजन में अपनी सहभागिता करनी चाहिये। बालाजी ग्रुप ने विभिन्न समाजों द्वारा निकाली जाने वाले वेवाणों को एक सूत्र में बांधने का सराहनीय कार्य किया है।
समाज प्रमुख दिलीप शर्मा ने कहा कि पशुपतिनाथ की नगरी में यह आयोजन अच्छा रूप ले चुका है। इससे सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलेगा। बालाजी ग्रुप बधाई का पात्र है।
इस अवसर पर मयंक भाटीया, नमन भाटीया, नंदराम माली, नंदकिशोर माली, नरेन्द्र पंवार, श्याम पहलवान, ओमप्रकाश चौहान, रमेश सेनी, आनन्द भाटी, लोकेश ठाकुर, अन्ना कहार, मुकेश राठौर, दीपकराव मराठा, गोविन्द पड़ाईपंथी, जितेन्द्र मोर्य, बाबू सूर्यवंशी, कमलेश नागदा, आयुष धनगर, विनोद चौहान, लखन कहार, रवि कहार, अभिषेक कोठारी, महावीर कहार, यशु सिसौदिया, लखन वाल्मीकि, रोहित केवट, रविन्द्र चौहान, जीवन चुड़ेलिया, गणेश कहार, सुमित कहार, शैलेष कहार, सुनील राठौर, रामू कहार, अर्जुन पंथी, लक्की मोर्य, राहुल पंथी, अर्जुन कहार, बिल्लू नेपाली, लखन चुड़ेलिया, अजय राठौर, राजा कहार, ललित राठौर, कुलदीप सौलंकी, विष्णु कड़ावत बड़ी संख्या में सनातनधर्मी उपस्थित रहे। संचालन विनय दुबेला ने किया व आभार राजकुमार राठौर ने माना।
बैठक में एएसपी श्री गौतम सौलंकी, सीएसपी श्री सतनामसिंह, शहर थाना प्रभारी श्री पुष्पेन्द्रसिंह राठौर, वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी, समाज प्रमुख पं. दिलीप शर्मा, महेश भावसार, शेषनारायण माली, विनोद माली, दिलीप दुबे, नंदराम माली, दिलीप राजोरिया, वरदीचंद कुमावत ने मार्गदर्शन प्रदान किया।
बालाजी ग्रुप के जिलाध्यक्ष मंगल बैरागी ने रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम सनातन धर्म के सानिध्य में हो रहा है सनातन धर्म द्वारा कार्यक्रम की सारी रूपरेखा तैयार की जा रही है। आयोजन हेतु चल समारोह समिति, स्वागत समिति, पूजन अर्चन समिति, व्यायाम शाला अखाड़ा उस्ताद सम्मान समारोह, पशुपतिनाथ घाट व्यवस्था समिति बनाई गई। तथा बालाजी ग्रुप के 101 कार्यकर्ताओं की टोली चल समारोह की व्यवस्थाओं हेतु कार्य करेगी। यह वेवाण चल समारोह 14 सितम्बर को दोप. 2 बजे विश्वपति शिवालय गांधी चौराहा से संतों के सानिध्य में प्रारंभ होगा। ढोल, बैण्ड, अखाड़े के साथ नगर के सभी वेवाण एक साथ निकलेंगे। चल समारोह में आकर्षक झांकी भी रहेगी। पशुपतिनाथ मंदिर संस्कृत पाठशाला के बटुक भी साथ रहेंगे। गांधी चौराहा से पुराना बस स्टेण्ड, भारत माता चौराहा, घण्टाघर, सदर बाजार, मण्डीगेट, प्रतापगढ़ पुलिया से पशुपतिनाथ मंदिर के समीप पहुंचेगा जहां वेवाणों की पूजा अर्चना की जायेगी।
एएसपी श्री सौलंकी ने कहा कि इस तरह के वृहद आयोजन में अनुशासन बना रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाए। विगत वर्ष भी यह आयोजन अच्छे ढंग से समिति ने आयोजित किया। यह परम्परा इस वर्ष भी बनी रहे।
वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी ने भी अपने विचार व्यक्त रखते हुए कहा कि सनातन धर्म की अपनी एक परंपरा है इसे बनाए रखना हर सनातनियों का धर्म है और हर सनातनी को अपने सनातन धर्म की परंपरा को जीवित रखने के लिए इस आयोजन में अपनी सहभागिता करनी चाहिये। बालाजी ग्रुप ने विभिन्न समाजों द्वारा निकाली जाने वाले वेवाणों को एक सूत्र में बांधने का सराहनीय कार्य किया है।
समाज प्रमुख दिलीप शर्मा ने कहा कि पशुपतिनाथ की नगरी में यह आयोजन अच्छा रूप ले चुका है। इससे सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलेगा। बालाजी ग्रुप बधाई का पात्र है।
इस अवसर पर मयंक भाटीया, नमन भाटीया, नंदराम माली, नंदकिशोर माली, नरेन्द्र पंवार, श्याम पहलवान, ओमप्रकाश चौहान, रमेश सेनी, आनन्द भाटी, लोकेश ठाकुर, अन्ना कहार, मुकेश राठौर, दीपकराव मराठा, गोविन्द पड़ाईपंथी, जितेन्द्र मोर्य, बाबू सूर्यवंशी, कमलेश नागदा, आयुष धनगर, विनोद चौहान, लखन कहार, रवि कहार, अभिषेक कोठारी, महावीर कहार, यशु सिसौदिया, लखन वाल्मीकि, रोहित केवट, रविन्द्र चौहान, जीवन चुड़ेलिया, गणेश कहार, सुमित कहार, शैलेष कहार, सुनील राठौर, रामू कहार, अर्जुन पंथी, लक्की मोर्य, राहुल पंथी, अर्जुन कहार, बिल्लू नेपाली, लखन चुड़ेलिया, अजय राठौर, राजा कहार, ललित राठौर, कुलदीप सौलंकी, विष्णु कड़ावत बड़ी संख्या में सनातनधर्मी उपस्थित रहे। संचालन विनय दुबेला ने किया व आभार राजकुमार राठौर ने माना।