परिवार को पानी में डूबने से बचाने में बबलू ने लगा दी अपने प्राणों बाजी

नाहरगढ़-दो दिन पहले शिवना नदी पर बने छोटे से पूल के ऊपर से पानी बह रहा था , कुछ लोग पूल पार कर रहे थे यही देखकर मोरखेड़ा निवासी डूंगर सिंह व उनकी पत्नी संगीता कुँवर भी अपने दो बच्चों के साथ पूल से जा रहे थे मोटर साइकिल द्वारा , बेलेंस बिगड़ा पत्नी और दोनों बच्चों को बहता देख डूंगर सिंह भी नदी में कूद गए ,
चार प्राणियों को बहता देख वहाँ खड़े लोगों में से कोटवार व एक युवक बबलू मंसूरी ने अपने प्राणों की परवाह किए बगैर बहती नदी में छलांग लगा दी डूंगर सिंह के परिवार को बचाने के लिए । कोटवार पांच साल की बच्ची को नदी से सुरक्षित निकाल लाया । बबलू मंसूरी जो बचाने गया था वह भी बह गया , डूंगर सिंह उनकी पत्नी संगीता कुँवर एवं पांच माह का बच्चा कुल मिलाकर चार प्राणी नदी में बह गए , जिनके मृत शरीर निकाले गए । बबलू मंसुरी कि वीरता को नमन विनम्र श्रद्धांजलि 💐🙏🏻