पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी राकेश मिश्र के खिलाफ FIR दर्ज

==============
गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरसैता निवासी राकेश मिश्रा पिता दिलीप मिश्र के खिलाफ गुढ़ पुलिस ने FIR दर्ज किया है. गुढ़ पुलिस ने अपराध कारित करने वाले आरोपी राकेश मिश्र के खिलाफ गंभीर अपराध दर्ज किया है, और पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर सेल से सीडीआर रिपोर्ट आने के बाद आईटी एक्ट का मामला दर्ज किया जा जायेगा,
विगत 23 अगस्त 2024 को रीवा दर्शन चैनल के संपादक एवं इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट इकाई के अध्यक्ष उपेन्द्र द्विवेदी को आपराधिक छवि रखने वाले व्यक्ति राकेश मिश्रा द्वारा अपनी पत्नी संध्या मिश्रा के मोबाइल नंबर 9200187980, से फोन लगा कर, तथा फ़ेसबुक व मैसेंजर से गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसकी रिपोर्ट पत्रकार उपेन्द्र द्विवेदी द्वारा गुढ़ थाने में दर्ज कराई थी, इस मामले की जांच पड़ताल की गई, तत्पश्चात पुलिस ने आरोपी राकेश मिश्र, पिता दिलीप मिश्र के खिलाफ गंभीर अपराध दर्ज कर लिया है और अब आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।