नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 11 सितंबर 2024 बुधवार

===================

आत्‍महत्‍या के विषय में बात करने का तरीका बदले विषय पर पोस्‍टर प्रतियोगिता सम्‍पन्न

आत्महत्या रोकथाम दिवस कार्यक्रम सम्‍पन्‍न

नीमच10 सितम्‍बर2024, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा रेडक्रॉस हॉल में आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ. डी. प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ. महेंद्र पाटिल और डॉ. संगीता भारती उपस्थित थे । डॉ. प्रसाद ने कहा, कि आत्महत्या न केवल इसे करने वाले व्यक्ति को बल्कि परिवार के सदस्यों को भी प्रभावित करती है, यदि कोई निराशा महसूस करते हैं, तो उन्‍हें मदद मांगनी चाहिए। डॉ. पाटिल ने जिला अस्पताल में मनोचिकित्सा ओपीडी में आसानी से उपलब्ध सहायता और हेल्पलाइन नंबर. टेलीमानस. 14416/ 1800.891.4416 के बारे में जानकारी दी।

आत्महत्या रोकथाम दिवस की थीम ‘’आत्महत्या के विषय में बात करने का तरीका बदलें’’ विषय पर कॉलेज के छात्रों के लिए एक पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई । सेमिनार में आत्महत्या रोकथाम और जागरूकता की जानकारी दी मनोरोग विशेषज्ञ डॉ.स्‍वाति वाधवा ने आत्महत्या के चेतावनी संकेतों के बारे में बताया कि, कैसे लोगों को आत्महत्या से बचाया जा सकता हैं। उन्होंने हेल्पलाइन टेलीमानस और मनहित ऐप के बारे में भी बताया। डॉ. वाधवा ने मीडिया से अपील की हेल्पलाइन और मनहित ऐप के बारे में और जिला अस्पताल में मनोरोग ओपीडी मन कक्ष के बारे में भी प्रचार-प्रसार कर, सहयोग करे। डॉ. स्‍वाति वाधवा ने बताया, कि एक गेटकीपर कार्यक्रम भी शुरू हो रहा है, जिसमें स्कूल, कॉलेज और समाज के कुछ लोगों को गेटकीपर के रूप में चुना जाएगा और प्रशिक्षित किया जाएगा,ताकि आत्महत्या के जोखिम वाले व्यक्ति की पहचान की जा सके, और उन्हें समुचित मार्गदर्शन और उचित उपचार के लिए मन कक्ष/मनोचिकित्सक के पास भेज सकें। कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गये। कार्यक्रम में डॉ. विजय भारती, डॉ. कृष्णकांत, डॉ. भानुप्रताप, डॉ.प्रियंका, डॉ. रोशनिका भी मौजूद थी।

==================

आगामी कृषि सीजन के लिए जिले में पर्याप्‍त उर्वरक की उपलब्‍धता सुनिश्चित की जाए-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने की उर्वरक की मांग एवं उपलब्‍धता की समीक्षा

नीमच 10 सितम्‍बर 2024, आगामी कृषि सीजन में जिले के लिए उर्वरक की मांग का आंकलन कर, उसके अनुरूप अभी से विभिन्‍न प्रकार के उर्वरक की पर्याप्‍त उपलब्‍धता सुनिश्चित की जाए। यह सुनिश्चित करें, कि जिले में उर्वरक का पर्याप्‍त भण्‍डारण हो और उर्वरक की कोई समस्‍या ना आए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला अधिकारियों की बैठक में उप संचालक कृषि, जिला विपणन अधिकारी एवं मार्कफेड जिला प्रबंधक को दिए। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, अतिरिक्‍त सीईओ श्री अरविंद डामोर, सभी एसडीएम, डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया कि अक्‍टूबर माह की स्थिति में जिले को 8 हजार मीट्रिक टन यूरिया, 3000 टन डीएपी एवं 3100 टन एनपीके की आवश्‍यकता होगी। वर्तमान में जिले में 6300 टन यूरिया, 1000 टन डीएपी, एवं 2500 टन एनपीके की उपलब्‍धता/भण्‍डारण है। डीएमओ ने अवगत कराया कि यूरिया की एक रैंक एनएफएल से इसी सप्‍ताह नीमच में लगने वाली हैं।

कलेक्‍टर ने मांग अनुरूप यूरिया की उपलब्‍धता के लिए शासन को पत्र लिखने के निर्देश भी दिए है। उन्‍होने वर्तमान में उपलब्‍ध उर्वरक का सोसायटी स्‍तर पर भण्‍डारण करवाने के निर्देश भी दिए है। बैठक में बताया गया कि चम्‍बल कोटा से सड़क मार्ग द्वारा भी जिले में नियमित रूप से यूरिया की आपूर्ति हो रही है।

सीएम हेल्‍पलाईन में रैंक सुधारें:- बैठक में सीएम हेल्‍पलाईन की शिकायतों के निराकरण की समीक्षा में निर्देश दिए, कि सभी जिला अधिकारी एक-एक सीएम हेल्‍पलाईन स्‍वयं देखे और उनका निरकरण करवाएं। संतुष्‍टी के साथ निराकरण प्रतिवेदन पोर्टल पर दर्ज करवाएं। सभी जिला अधिकारी अपने विभाग की रैंक में सुधार लाएं और प्रयास करें कि 10 के अंदर ही उनकी रैंक रहे।

ई-श्रम कार्ड पंजीयन की प्रगति बढ़ाए – कलेक्‍टर ने सभी जनपद सीईओ और सीएमओ को निर्देश दिए कि ई-श्रम कार्ड के लिए श्रमिकों के पंजीयन एवं उनके सत्‍यापन का कार्य प्राथमिकता से करवाएं। इस कार्य में पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, वार्ड प्रभारियों का भी सहयोग लिया जाए। एक सप्‍ताह में शतप्रतिशत पंजीकृत श्रमिकों का ई-श्रम कार्ड के लिए पंजीयन कार्य पूर्ण करवाएं। पीओ डूडा को ई-श्रम पंजीयन की दैनिक समीक्षा के निर्देश भी दिए गए।

शासकीय भवनों पर सौलर ऊर्जा पैनल लगवाएं:- बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे अपने विभाग के भवनों पर सौलर ऊर्जा पेनल स्‍थापित करवाने के लिए अक्षय ऊर्जा अधिकारी से चर्चा कर, प्रस्‍ताव बनाकर प्रस्‍तुत करें और सौर ऊर्जा पैनल स्‍थापित करवाएं। उन्‍होने जनपद सीईओ को निर्देश दिए, कि वे अपने क्षेत्र में सौर ऊर्जा विलेज के लिए भी गांवों का चयन कर प्रस्‍ताव तैयार कर प्रस्‍तुत करें।

===========

पंचायत उप निर्वाचन के तहत ग्राम पंचायत जागोली में सरपंच पद के लिए मतदान आज

नीमच 10 सितम्‍बर 2024, पंचायत उप निर्वाचन 2024 के तहत नीमच जनपद क्षैत्र की ग्राम पंचायत जागोली में सरपंच पद के लिए मतदान आज 11 सितम्‍बर 2024 को होगा। कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्‍थानीय निर्वाचन) नीमच द्वारा ग्राम पंचायत जागोली निर्वाचन क्षैत्र में मतदान दिवस पर 11 सितम्‍बर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

=============

आंगनवाड़ी केंद्र पर मंगल दिवस मनाया- गोद भराई कार्यक्रम सम्‍पन्‍न

नीमच 10 सितम्‍बर 2024, महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना नीमच शहरी के आंगनवाडी केन्द्र क्रमांक 20 वार्ड क्रमांक 13 पर राष्‍ट्रीय पोषण माह 2024 के तहत मंगल दिवस मनाया और आंगनवाड़ी केन्द्र पर दर्ज गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई। परियोजना अधिकारी श्रीमती पायल पाल ने गर्भवती महिलाओं को श्रीफल, मिठाई और माला पहनाकर गोद भराई की और उन्‍हें संतुलित आहार, एनिमिया, पोषक फल सब्जियों के उपयोग के बारे में समझाईश दी। साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्र पर पोषण वाटिका के बारे में भी बताया। धात्री माताओं को स्तनपान, प्राटिनयुक्त उपरी आहार, बच्चों को स्वच्छता और हेण्डवाश तथा शाला पूर्व शिक्षा सबंधी जानकारी दी गई। इस मौके पर राष्ट्रीय पोषण माह में आयोजित की जाने वाली गतिविधिया जैसे एनिमिया पर जागरूकता, शारीरिक विकास माप, पर्यावरण संरक्षण और पोषण भी पढ़ाई भी आदि के बारे में भी बताया गया।

=====================

सभी राजस्‍व अधिकारी रास्‍ता विवादों को प्राथमिकता से हल करवाएं – श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई– 96 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 10 सितम्‍बर 2024, जनसुनवाई में प्राप्‍त रास्‍ता विवादों के आवेदनों का सभी राजस्‍व अधिकारी तत्‍परतापूर्वक निराकरण सुनिश्चित करे। मौका निरीक्षण कर रास्‍ता खुलवाएं। यदि कोई पक्षकार समझाईश के बावजूद रास्‍ता अवरूद्ध करता हो, तो संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए एस.डी.एम.नीमच को दिये। जनसुनवाई में कलेक्‍टर 96 आवेदकों की समस्‍याओं से रूबरू हुए एवं उनकी समस्‍याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती रश्‍मी श्रीवास्‍तव,श्री चंद्रसिंह धार्वे एवं एस.डी.एम.,डॉ.ममता खेडे, सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में कलेक्‍टर ने इंदिरा नगर नीमच के राजेन्‍द्र वर्मा के आवेदन पर मकान से लगे हुए विद्युत पोल एवं हाईटेंशन विद्युत लाईन को अन्‍यत्र शिफ्ट करवाने के निर्देश अधीक्षण यंत्री म.प्र.प.क्षेत्रविद्युत वितरण कम्‍पनी नीमच का दिए। रतनगढ़ की जनसेवक श्रीमती रामकन्‍याबाई ने वेतन से न.प.व्‍दारा बैंक लोन की किश्‍त काटने के बावजूद बैंक में जमा नहीं कराने संबंधी आवेदन पर कलेक्‍टर ने एसडीएम जावद एवं सीएमओ को सभी जनसवकों के ऋण की काटी गई राशि संबंधित के खाते में जमा करवाने के निर्देश दिए। नया बाजार नीमच की सीमा गर्ग ने अपने भूखण्‍ड के सामने अवैध रूप से अतिक्रमण कर निर्माण करने की शिकायत पर कलेक्‍टर ने सीएमओ को निर्देश दिए,कि वे तत्‍काल मौके पर जाकर अवैध अतिक्रमण हटवाएं।

जनसुनवाई में पालसोडा के राजेंद्र पाटीदार, जीरन के देवीलाल, रामपुरा के रामचंद्र, जूना बाजार नीमच सीटी के इरफान खान, खोर के बाबरू गायरी, बरखेड़ा के मांगीलाल मेघवाल, सिंगोली के अशोक शर्मा, ग्‍वालटोली की फरीदा, कोज्‍या के भैरूलाल रेगर, कानका की भगवतीबाई तैली, राम अवतार कॉलोनी की स्‍नेहलता लोधा, कुचड़ोद के मंगल राव आदि ने अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए।

==========

आईटीआई में प्रवेश हेतु “पहले आओ पहले पाओ”

नीमच 10 सितम्‍बर 2024, शासकीय औद्येागिक प्रशिक्षण संस्था जावद में प्रवेश 2024 के लिए “पहले आओ पहले पाओ” राउंड शुरू हो गया है। प्रवेश सत्र 2024 के लिए आईटीआई जावद में रिक्त सीटें फिटर-तीन, वेल्डर-31, कोपा-19, मेकेनिक मोटर व्हीकल-छह एवं इन्स्ट्रूमेंट मेकेनिक-नौ है। इस राउंड हेतु नवीन रजिस्ट्रेशन, च्वाइंस फिलिंग, त्रुटि सुधार 30 सितम्‍बर 2024 तक किया जा सकता है। अधिक जानकारी हेतु शासकीय आईटीआई जावद से सम्पर्क किया जा सकता है।

===============

स्‍वस्‍थ रहेगा तन, तो बच्‍चों का पढ़ाई में भी लगेगा मन- श्री चौहान

कृमि मुक्ति, स्वास्थ्य के लिये आवश्यक है – श्रीमती चौपड़ा

राष्ट्रीय कृमिमृक्ति दिवस का शुभारंभ समारोह आयोजित

नीमच 10 सितम्‍बर 2024, स्‍वस्‍थ रहेगा मन, तो बच्‍चों का पढ़ाई में लगेगा मन, यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिहं चौहान ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह के अवसर पर शासकीय सी.एम.राईज स्कूल नीमच में कही। जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री चौहान ने कहा, कि बच्चों द्वारा खुले में खेलने, व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान नही रखने से पेट मे कृमि हो जाती है, जिसके फलस्वरूप बच्चो के पेट में दर्द, भूख न लगना, पढाई में मन न लगना, शारीरि‍क एवं बौद्धिक विकास का न होना, जल्दी थक जाना आदि समस्याए होती है, इन समस्याओें से निपटने के लिये साल में एक गोली सभी बच्चों को खाना चाहिए। साथ ही अपने भाई बहनो एवं दूसरो को भी प्रोत्साहित करना चाहिए। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा ने कहा, कि स्वस्थ्य तन एवं मन के लिये कृमि मुक्त होना आवश्यक हैं। स्वस्‍थ जीवन शैली से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। श्रीमती चौपड़ा ने व्यक्तिगत स्वच्छता को अपनाने पर जोर देते हुए कहा, कि यदि बच्‍चें स्वस्थ्य रहेंगे, तो देश का भविष्य भी स्वस्थ्य रहेगा।

इस मौके पर जिला टीकाकरण अधिकारी डा.बी.एल. सिसोदिया ने राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस कार्यक्रम के सम्बन्ध में विस्तार से बताते हुए कहा, कि गोली से बच्चो के कृमि नष्ट होगें, जिससे बच्चों का पढाई में मन लगेगा तथा वे परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। प्राचार्य किशोर सिहं जैन ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस अवसर पर डी.सी.एम. चन्द्रपाल सिंह राठौर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती विनिता अग्रवाल ने किया। समारोह के पश्चात अतिथियों ने उपस्थित बच्चों को एल्बेन्डाजोल गोली अपने समक्ष में खिलाई। अन्त में प्राचार्य श्री जैन ने आभार व्यक्त किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.दिनेश प्रसाद ने बताया, कि कृमिमुक्ति दिवस पर जिले में 3 लाख के लगभग बच्‍चों को दवाई खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान सभी स्कूलों एंव आंगनवाड़ी में उत्साहपूर्वक संचालित किया जा रहा है। किसी भी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव नही देखा गया हैं।

=============

राजनैतिक दलों की बैठक आज

नीमच 10 सितम्‍बर 2024, विधानसभा क्षेत्र-229 नीमच की ओर से मतदान केंद्रों के युक्तियुक्‍तकरण के प्राप्‍त प्रस्‍तावों पर चर्चा एवं अनुमोदन के लिए आज 11 सितम्‍बर 2024 को प्रात: 11 बजे कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच पर कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक रखी गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीमच ने जिलें के मान्‍यता प्राप्‍त राजनैनिक दलों के अध्‍यक्ष, सचिवों से बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया है।

===============

मतगणना दलों का प्रशिक्षण 12 को

नीमच 10 सितम्‍बर 2024, पंचायतों के उप निर्वाचन 2024 के कार्य संपादन हेतु मतगणना दलों का प्रशिक्षण नवीन तहसील कार्यालय नीमच में 12 सितम्‍बर 2024 को अपरान्‍ह 2 से 5 बजे तक आयोजित किया जा रहा हैं।

================

कार्यालय सहायक सह डाटा एन्‍ट्री ऑपरेटर के दो संविदा पदों की पूर्ति के लिए आवेदन आमंत्रित

नीमच 10 सितम्‍बर 2024, कलेक्‍टर कार्यालय नीमच द्वारा संविदा कार्यालय सहायक सह डाटा एन्‍ट्री ऑपरेटर के रिक्‍त दो पदों, इनमें (एक पद उपखंड कार्यालय जावद एवं एक तहसील कार्यालय सिंगोली) की पूर्ति एम.पी. ऑनलाईन के माध्‍यम से की जानी है। इसके लिए 04 अक्‍टूबर 2024 को 05.00 बजे तक एम.पी. ऑनलाईन के माध्‍यम से आवेदन आमंत्रित किए गए है। संविदा डाटा एन्‍ट्री ऑपरेटर का एक पद आरक्षित वर्ग ओपन एवं एक पद अन्‍य पिछड़ा वर्ग ओपन के लिए निर्धारित है। आवेदकों का चयन, प्राप्‍त आवेदनों के अनुसार सी.पी.सी.टी. स्‍कोर कार्ड में प्राप्‍त अंकों, हिन्‍दी टाईपिंग में प्राप्‍त कुल अंक, कम्‍प्‍यूटर में उच्‍च शैक्षणिक योग्‍यता अनुसार वर्ग वार पृथक-पृथक मेरिट तैयार कर, अंतिम मेरिट सूची के आधार पर किया जावेगा। विस्‍तृत जानकारी कलेक्‍टर कार्यालय नीमच की स्‍थापना शाखा से अथवा एम.पी. ऑनलाईन के माध्‍यम से प्राप्‍त की जा सकती है।

=============

कृषि उपज मण्‍डी नीमच में किसानों को मिल रहा है सोयाबीन का पहले की अपेक्षा अच्‍छा दाम

सोमवार को 165 किसानों ने बेची 2620 क्विंटल सोयाबीन – मिला 4751 रूपये प्रति क्विंटल दाम

नीमच 10 सितम्‍बर 2024, कृषि उपज मण्‍डी नीमच के सचिव श्री उमेश बसेडि़या ने बताया, कि नीमच मण्‍डी में किसानों को सोयाबीन का पहले की अपेक्षा, अच्‍छे दाम मिल रहे हैं। सोमवार को नीमच मण्‍डी में कुल 165 किसानों ने अपनी सोयाबीन की उपज 2620 क्विंटल विक्रय की। किसानों को अधिकतम भाव 4751/- रूपये प्रति क्विंटल तथा नॉन एफ.ए.क्‍यू. श्रेणी का भाव 3420/- रूपये प्रति क्विंटल के मान से भुगतान मिला है। इस तरह नीमच मण्‍डी में सोयाबीन बिक्री के लिए आवक निरंतर जारी है।

============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}