मंदसौरमध्यप्रदेश
स्तवन संग्रह पुस्तिका ‘‘मधुकर भक्ति सरोवर’’ का विमोचन
मन्दसौर। अ. भा.श्री राजेन्द्र जैन महिला परिषद द्वारा पर्युषण पर्व पर स्तवन संग्रह पुस्तिका ‘‘मधुकर भक्ति सरोवर’’ प्रकाशन प.प. साध्वीवर्या डॉ. अमृतरसा श्रीजी म.सा. की प्रेरणा से हुआ।
पुस्तक का विमोचन श्रीसंघ के अध्यक्ष श्री गजेंद्र हिंगड़, त्रिस्तुतिक श्री संघ राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुरेंद्र लोढ़ा, अ. भा.श्री राजेन्द्र जैन महिला परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती संगीता पोरवाल, राष्ट्रीय सहमंत्री श्रीमती सुनीता खाबिया, प्रांतीय शिक्षा मंत्री श्रीमती आभा दुग्गड, श्री संघ के सचिव श्री अशोक खाबिया, संघ के वरिष्ठजन श्री हस्तीमल चपरोत, श्री हिम्मतलाल संघवी, श्री विजय सुराणा, श्री मनोहर सोनगरा के करकमलों से हुआ। इस अवसर पर पुस्तक प्रकाशन में महिला परीषद सहयोगदाता भी उपस्थित थी।
महीला परिषद की अध्यक्ष ललीता कर्नावट ने इस बारे में विस्तृत जानकारी दी व सहयोग दाताओं की अनुमोदना की तथा कहा की यह भक्ति सरोवर प्रभु भक्ति में लीन होने का एक अच्छा माध्यम होगा। संचालन सचिव टीना हीगड़ ने किया।
महीला परिषद की अध्यक्ष ललीता कर्नावट ने इस बारे में विस्तृत जानकारी दी व सहयोग दाताओं की अनुमोदना की तथा कहा की यह भक्ति सरोवर प्रभु भक्ति में लीन होने का एक अच्छा माध्यम होगा। संचालन सचिव टीना हीगड़ ने किया।