पर्यावरणमंदसौरमध्यप्रदेश
श्री सांवरिया गौशाला कुंचड़ौद में 200 सीड्बॉल के माध्यम से किया पौधरोपण
मन्दसौर। श्री सांवरिया गौशाला ग्राम कुंचड़ौद में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरा लीगल वॉलिंटियर श्री संजय नीमा के मार्गदर्शन और पतंजलि योग संगठन जिला प्रभारी योग गुरु बंसीलाल टांक के सानिध्य में 200 सीड बॉल पौधारोपण किया गया। पौधारोपण के समय सरपंच कारूलाल भील, उप सरपंच बिहारी लाल गोयल, गौशाला संरक्षक लक्ष्मी नारायण परमार और ठाकुर चंद्रपाल सिंह पंवार, गौशाला कार्यकारी अध्यक्ष दशरथ कुंडेल, उपाध्यक्ष प्रेम सुख पाटीदार, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण कुंडेल, संयुक्त सचिव कारुराम करा, सदस्य राधेश्याम मंडोवरा, गोवर्धनलाल रोडवार, लक्ष्मी नारायण प्रजापत, राधाकृष्ण पाटीदार, घनश्याम पालरा, कन्हैयालाल ओझा, अशोक पालरा, राजू बागडीया आदि ने पौधारोपण में सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर संजय नीमा ने गौशाला की सुंदर सुचारू व्यवस्था देखकर सराहना करते हुए कहा कि इस गौशाला में पौधारोपण के साथ ही जैविक खाद बनाने जैसे अनेक कार्य किए जाने के लिए काफी गुंजाइश है।
उल्लेखनीय है कि सांवरिया गौशाला कुंचडोद में विगत दिनों पिपलिया मंडी टोल नाके पर 46 ट्रकों से जो 596 बेल पकड़े गए थे उनमें से जिले की विभिन्न गौशालाओं में रखे गए बैलों में से 50 बेल सांवरिया गौशाला में रखे गए हैं जिनकी गौशाला की 500 से भी अधिक गोवंश के साथ ही अच्छी प्रकार परवरीश और देखभाल की जा रही है।
इस अवसर पर संजय नीमा ने गौशाला की सुंदर सुचारू व्यवस्था देखकर सराहना करते हुए कहा कि इस गौशाला में पौधारोपण के साथ ही जैविक खाद बनाने जैसे अनेक कार्य किए जाने के लिए काफी गुंजाइश है।
उल्लेखनीय है कि सांवरिया गौशाला कुंचडोद में विगत दिनों पिपलिया मंडी टोल नाके पर 46 ट्रकों से जो 596 बेल पकड़े गए थे उनमें से जिले की विभिन्न गौशालाओं में रखे गए बैलों में से 50 बेल सांवरिया गौशाला में रखे गए हैं जिनकी गौशाला की 500 से भी अधिक गोवंश के साथ ही अच्छी प्रकार परवरीश और देखभाल की जा रही है।