रेलवेमध्यप्रदेशरतलाम

संतरागाछी-अजमेर के मध्‍य स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन

===============

 

दशहरा, दीपावली, छठ पूजा के दौरान यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए तथा अतिरिख यात्रियों को समायोजित करने के लिए पश्चित रेलवे रतलाम मंडल के चंदेरिया स्‍टेशन पर ठहराव के साथ संतरागाछी से अजमेर के मध्‍य गाड़ी संख्‍या 08611/08612 संतरागाछीअजमेर संतरागाछी स्‍पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में आठ-आठ फेरे चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 08611 संतरागाछी अजमेर स्‍पेशल 30 सितम्‍बर, 2024 से 18 नवम्‍बर, 2024 तक संतरागाछी से प्रति सोमवार को 22.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के चंदेरिया(11.05/11.30, बुधवार)होते हुए प्रति बुधवार को 15.00 बजे अजमेर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 08612 अजमेर संतरागाछी स्‍पेशल 03 अक्‍टूबर, 2024 से 21 नवम्‍बर,2024 तक अजमेर से प्रति गुरूवार को 23.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के चंदेरिया(02.45/03.25,शुक्रवार) होते हुए प्रति शनिवार को 14.20 बजे संतरागाछी स्‍टेशन पहुँचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में खड़गपुर, टाटा, चाण्डिल, मूरी, रांची, टोरी,  बरवाडीह,डाल्‍टनगंज, गढ़वा रोड, रेणुकूट,सिंगरौली, महदेईया, सरईग्राम,ब्‍योहारी, खन्‍ना बंजारी, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना मालखेड़ी, अशोकनगर, गुना, रुठियाई, अटरू, बारां, सगोरिया, बूंदी, मांडलगढ़, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर एवं नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव रहेगा।

इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्‍लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

यात्रीगण ट्रेनों की आगमन प्रस्‍थान समय, कोच कंपोजिशन, मार्ग, दिन इत्‍यादि की विस्‍तृत जानकारी के लिए  कृपया  www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}