समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 10 सितंबर 2024 मंगलवार
//////////////////////////////////////////
मोरधन खाने से चार महिलाओं और एक बालिका की तबीयत बिगड़ी
पिपलियामंडी। मोरधन खाने से तबियत बिगड़ने में चार महिलाओं सहित एक 13 वर्षीय बालिका शामिल हैं… नगर परिषद पिपलियामंडी कि एम्बुलेंस द्वारा पीड़ित महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया… हॉस्पिटल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर एवं उनकी टीम द्वारा सभी का स्वास्थ परिक्षण किया गया… जी खबराना और उल्टी होने कि बात सामने आई फिलहाल प्राथमिक उपचार के बाद अब स्थिति नार्मल बताई जा रही हैं।
===========
सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि के कोई भी तथ्य फॉरवर्ड ना करें : कलेक्टर
आगामी सभी पर्व शांतिपूर्ण तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाए
मंदसौर 9 सितंबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान आगामी दिनों में आने वाले पर्वो दशमी/पर्युषण पर्व, डोल ग्यारस, मिलाद-उन-नबी, अनंत चतुर्दशी, नवरात्रि पर्व प्रारंभ, दशहरा इत्यादि पर्वों पर की जाने वाले शांति व्यवस्था पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान सभी समाज जनों से आग्रह किया गया की आगामी सभी पर्व शांतिपूर्ण तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाए। बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, शांति समिति के सदस्य, पत्रकार मौजूद थे।
बैठक के दौरान निर्देश दिए गए कि सोशल मीडिया पर बिना देखे बिना, समझे, बिना पुष्टि किए कोई भी तथ्य फॉरवर्ड ना करें। उस तथ्य के संबंध में संबंधित अधिकारी से बात करें। इसके साथ ही बाहरी अफवाहों पर ध्यान न दें। समारोह, प्रदर्शन के दौरान आयोजन कर्ता वोलेंटियर की सूची उपलब्ध कराए। इसके साथ ही नगर पालिका व पुलिस समारोह के रूट चेक करें। विसर्जन के दौरान नदियों के किनारे, घाट तक न जाए। मूर्ति विसर्जन के लिए नगर पालिका अलग-अलग स्थान पर मंच बनाएं। इसके साथ ही मूर्ति विसर्जन स्थलों का निरीक्षण करें। साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का विशेष रूप ध्यान रखें। एसडीआरएफ की टीम हमेशा अलर्ट रहे। एमपीईबी विभाग लाइट व्यवस्था को देखें। जुलूस के रास्तों पर तार झुके हुए न हो, उनको तुरंत ठीक करें। नगर पालिका निराश्रित मवेशियों को गौशाला में छोड़ने का कार्य लगातार चलने दे। गणेश पंडाल में सीसीटीवी कैमरे आयोजन कर्ता लगवाए। इसके लिए नगर पालिका सीएमओ एक बार चेक भी करें। पर्वों के दौरान संप्रदाय विशेष के झंडे लगाने के साथ ही उसके रखरखाव की जिम्मेदारी भी व्यक्ति विशेष की होती है। इसलिए झंडा लगाने में विशेष तौर स्तर पर ध्यान रखें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चिकित्सा दल को अलर्ट रखे, एंबुलेंस को तैयार रखे।
=================
स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत कचरे के ब्लैक स्पॉट चिन्हित करें : कलेक्टर
जिला शिक्षा अधिकारी निजी स्कूलों पर की गई कार्यवाही की रिपोर्ट तुरंत प्रस्तुत करें
मंदसौर 9 सितंबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत सभी नगरीय निकाय ऐसे ब्लैक स्पॉट चिन्हित करें। जहां पर सबसे अधिक कचरा एकत्रित होता है, ऐसे ब्लैक स्पॉट को एकदम साफ करें। इस अभियान में सभी विभाग मिलकर वृहद स्तर पर कार्य करें। अधिक से अधिक लोगों को भी इस अभियान के तहत जोड़े। सीएमएचओ स्वच्छता कर्मियों का हेल्थ कैंप लगवाएं एवं अच्छे कर्मियों को पुरस्कार प्रदान करें। सभी विभाग इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें की विभागों में महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग पब्लिक शौचालय बनाएं। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि, निजी स्कूलों पर अब तक क्या कार्यवाही की गई। इसकी फाइनल रिपोर्ट तुरंत प्रस्तुत करें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल सहित सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।
पोषण माह 30 सितंबर तक चलेगा। इसमें एनीमिया, शारीरिक रूप से कमजोर बच्चे इत्यादि गतिविधियों पर कार्य होगा। इसके लिए सभी विभागों को भी इस कार्य में लगाए। कमजोर बच्चों को एनआरसी में भर्ती करवाए। साथ ही सप्ताह भर का एक कार्यक्रम बनवाए। विभाग पोषण माह के उद्देश्य एवं उसकी उपलब्धियां पर मुख्य रूप से कार्य करें। जिला आपूर्ति अधिकारी जिले में राशन दुकानों का निरीक्षण करें। सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के अंतर्गत विभाग शिकायतों को अपने विभाग से दूसरे विभाग में स्थानांतरित न करें। साथ ही एलडीएम बैंकों का दो दिन का विशेष कैंप लगाए तथा शिकायत का निराकरण करें। नगर पालिका वार्ड स्तर पर कैंप लगाए तथा शिकायत का निराकरण करवाए।
================
मुख्यमंत्री ने जिले की 2 लाख 67 हजार लाड़ली बहनों को 32 करोड़ 44 लाख का हितलाभ प्रदान किया
1 लाख हितग्राहियों को 7 करोड़ की पेंशन का लाभ प्रदान किया
मंदसौर 9 सितंबर 24/ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंदसौर जिले की 2 लाख 67 हजार 621 हितग्राहियों को 32 करोड़ 44 लाख का हितलाभ प्रदान किया गया। साथ ही जिले की 1 लाख 17 हजार 792 पेंशन के हितग्राहियों को 7 करोड़ 6 लाख 75 हजार का भुगतान किया गया। हितलाभ वितरण का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम बिना जिला सागर में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिले की सभी ग्राम पंचायत में किया गया। मंदसौर एनआईसी कक्ष में भी उक्त कार्यक्रम को हितग्राहियों ने देखा और सुना। इस दौरान मंदसौर एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती स्वाति तिवारी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती देव कुंवर, लाडली बहने, अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
============
लाड़ली बहना योजना की राशि से सिलाई का कार्य किया प्रारंभ
मंदसौर 9 सितंबर 24/ मंदसौर जिले के गांव रेवास देवड़ा की निवासी श्रीमती टीना पति अयोध्या प्रसाद कुमावत के मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से परिवार के जीवन निर्वाह में एक महत्वपूर्ण योगदान है। लाड़ली बहना योजना से प्रतिमाह प्राप्त राशि से श्रीमती टीना ने एक सिलाई मशीन खरीद कर साथ सिलाई का कार्य करना प्रारंभ किया। जिससे इनकी परिवार की आय बढ़ने लगी। आज श्रीमती टीना आर्थिक रूप से आत्म निर्भर है। लाड़ली बहना योजना ने श्रीमती टीना के जीवन को एक नई दिशा प्रदान की है। जिसके लिए श्रीमती टीना ने सपरिवार माननीय मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया ।
==================
स्कूल ट्रैफिक नोडल अधिकारियों की कार्यशाला का हुआ आयोजन
मंदसौर 9 सितंबर 24/ सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अंतर्गत जिले के समस्त स्कूलों के स्कूल ट्रैफिक नोडल अधिकारियों की सड़क सुरक्षा कार्यशाला उत्कृष्ट स्कूल मंदसौर में आज संपन्न हुई । जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मंदसौर जिले के समस्त स्कूलों में प्रत्येक स्कूल से एक स्कूल ट्रैफिक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था । स्कूल ट्रैफिक नोडल अधिकारी का कार्यशाला स्तर पर नाबालिक बच्चों के वाहन लेकर स्कूल आने पर प्रतिबंध लगाना, स्कूल स्टाफ द्वारा हेलमेट तथा सीट बेल्ट लगाकर शाला परिसर में प्रवेश करना स्कूल स्तर पर प्रत्येक माह सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण आयोजित करवाना तथा शासन के अन्य दिशा निर्देशों का शाला स्तर पर प्रचार प्रसार तथा पालन करवाना आदि हैं । इसके लिए विभिन्न सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित प्रेजेंटेशन के माध्यम से यातायात सूबेदार श्री शैलेंद्रसिंह चौहान द्वारा समस्त स्कूल सड़क सुरक्षा नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री लोकेंद्र डाबी, उत्कृष्ट स्कूल की प्राचार्य श्रीमती विनीता प्रधान, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह यादव उपस्थित रहे ।
=================
मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश प्रदान किया जायेगा
मंदसौर 9 सितंबर 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अदिती गर्ग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135-ख की उप धारा (1) अनुसार किसी कारोबार, व्यवसाय, औघोगिक उप क्रम या किसी अन्य स्थापना में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को, जो लोकसभा या किसी राज्य की विधानसभा के लिये निर्वाचन में मतदान करने का हकदार है, मतदान के दिन अवकाश मंजूर किया जाएगा। उप धारा (1) या उप धारा (2) के उपबंधों का उल्लंघन करेगा, तो ऐसा नियोजक जुर्माने से, जो पांच यौ रूपये तक का दंडनीय होगा।
अत: जिले में निजी या सार्वजनिक/कार्यरत प्रत्येक कामगार (संबंधित ग्राम पंचायत) को 11 सितंबर को सवैतनिक अवकाश दिया जाने हेतु कारखाना/ व्यापारियों/ प्रतिष्ठान/ संस्थान स्वामियें को आदेशित किया जाता है। अवकाश के दिन किसी व्यक्ति की मजदूरी से कोई कटौती या उसमें कोई कमी नहीं की जाएगी।
====================
क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 17 सितंबर तक करें रजिस्ट्रेशन
मंदसौर 9 सितंबर 24/ भारतीय रिर्जव बैंक द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विद्यार्थि 17 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते है। बिना किसी रजिस्ट्रेशन शुल्क के प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। क्विज प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक www.rbi90quiz.in के माध्यम से भाग ले सकते है। प्रतियोगिता चार चरणों में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में 25 वर्ष तक के सभी अंडरग्रेजुएट विद्यार्थी भाग ले सकते है, जो वर्तमान में भारत के किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे है। प्रतियोगिता में 2 सदस्यों की टीम के रूप में रजिस्ट्रर करें। प्रत्येक प्रतिभागी सिर्फ एक टीम में शामिल हो सकता है। 2, 3 एवं 4 राउंड में प्रतिभागियों को आने-जाने और ठहरने का खर्च आरबीआई द्वारा उठाया जाएगा। प्रतियोगिता में शामिल सभी विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र एवं प्रथम आने पर 10 लाख रूपये, द्वितीय आने पर 8 लाख रूपये एवं तृतीय आने पर 6 लाख रूपये का ईनाम दिया जायेगा।
===========
खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही, तीन संस्थानों से लिए मोरधन के सेम्पल
मंदसौर। खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा जिला कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार 9 सितम्बर को तीन संस्थानों से मोरधन के नमूने लिये गये है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि 8 सितम्बर रविवार को ग्राम भालोट, हतुनिया, चांदखेडी में मोरधन खाने से महिलाओं के बिमार होने पर विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए नाकोडा किराना भालोट, सांवरिया किराना हतुनिया और किमतमल जेठानंद बस स्टेण्ड मंदसौर से मोरधन का नमुना जब्त किया है।
सभी खाद्य नमुनों को गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य प्रयोगशाला मप्र भोपाल भेजे गये है जहां से जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जायेगी।
===========
11 सितंबर मतदान समाप्ति तक रहेगा शुष्क दिवस
मंदसौर 9 सितंबर 24/ पंचायतों के उप निर्वाचन 2024 के तहत ग्राम पंचायत नंदावता एवं चिल्लौद पिपल्या में 11 सितंबर को होने वाले मतदान को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती अदिती गर्ग ने 9 सितंबर को अपरान्ह 3 बजे से 11 सितंबर को मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस घोषित किया है। इस दौरान ग्राम पंचायतों की सीमा से 5 किलो मीटर की परिधि में आने वाली समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानें पूर्णत: बंद रखा जाकार क्रय- विक्रय प्रतिबंधित किया जाता है।
=========
शिक्षित बेरोजगार युवा निःशुल्क प्रशिक्षण लेकर रोजगार करें स्थापित
प्रशिक्षण के लिये 6269058449, 7999852839, 8435806297 एवं 9111858590 पर प्रात: 10 बजे से सायं 6 बजे तक करवाए पंजीयन
प्रशिक्षण में भोजन व रहने की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी
मंदसौर 9 सितंबर 24/ सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में 18 से 45 वर्ष, शिक्षा पॉंचवीं पास, प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रम में रूचि व उसमें स्वरोजगार का संकल्प एवं प्रशिक्षण अवधि में कोई अवकाश नहीं दिया जावेगा। प्रशिक्षण, भोजन व प्रशिक्षणार्थियों के ठहरने की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के स्थाई निवासी आवेदन कर सकते है। आवेदन कब और कैसे करे इसके लिये मो.नं 6269058449, 7999852839, 8435806297 एवं 9111858590 पर प्रात: 10 बजे से सायं 6 बजे तक सम्पर्क कर सकते है। प्रशिक्षण केंद्र सर्किट हाऊस के पास मंदसौर रहेगा।
निम्म विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा
मशरूम खेती, मछली पालन, डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी खाद निर्माण, औषधि/ खुशबूदार पौधों की खेती, रबर टैपिंग एवं प्रोसेसिंग, सब्जी नर्सरी प्रबंधन एवं खेती, ट्रेवल एवं टूरिस्ट गाइड, पोली हाउस और छाया जाल खेती के लिए 10 दिन का प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही कृषि उद्यमी, ऋण वसूली एजेंट, सूक्ष्म उद्यमी हेतु ईडीपी के लिए 13 दिन का प्रशिक्षण दिया जायेगा। विद्युत मोटर रिवाईन्डिग एवं रिपेयरिंग सेवायें, दो पहिया मेकेनिक, कार ड्राइविंग, घरेलू विद्युत उपकरण सेवा उद्यमी, घरेलू वायरिंग, टीवी टेकनीसियन, कंप्यूटराइजड एकाउंटिंग, रेफ्रिजीरेशन/ ऐसी रिपयेरिंग, यूपीएस/ बैटरी रिपेयरिंग निर्माण एवं सेवाये के लिए 30 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। डेस्कटॉप पब्लिशिंग एवं कंप्यूटर हार्डवेयर एन्ड नेटवर्किंग के लिए 45 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
============
जिले में अब तक 814.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 9 सितंबर 24/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 814.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 23.6 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 9.0 मि.मी., सीतामऊ में 31.4 मि.मी. सुवासरा में 24.6 मि.मी., गरोठ में 3.2 मि.मी., भानपुरा में 2.4 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 4.0 मि.मी., धुधंड़का में 14.0 मि.मी., शामगढ़ में 10.0 मि.मी., संजीत में 69.0 मि.मी., कयामपुर में 36.0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 56.0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 702.0 मि.मी., सीतामऊ में 854.4 मि.मी. सुवासरा में 892.0 मि.मी., गरोठ में 783.7 मि.मी., भानपुरा में 719.0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 761.0 मि.मी., धुधंड़का में 824.0 मि.मी., शामगढ़ में 1101.2 मि.मी., संजीत में 701.0 मि.मी., कयामपुर में 736.6 मि.मी. एवं भावगढ़ में 886.7 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1307.55 फीट है।
============
———-
राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर व नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने गणेशजी की आरती की
========
तितरोद में जैन समाजन द्वारा प्रयूषण मनाया
सीतामऊ जैन समाज के एक सप्ताह के प्रयूषण समापन के अवसर पर ग्राम तितरोद में जैन समाजन द्वारा रथ यात्रा निकालकर मनाया उत्सव इस रथ यात्रा में गुरुकृपा होटल संचालक के परिजनों को रथ में सवार होने का अवसर प्राप्त हआ रथ यात्रा में महिला पुरुष एवं युवाओं सहित समलित रहे
==========
महिला की सांफ़ के काटने से मौत
सीतामऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव करनाली जागीर में महिला सुगंध बाई पति किशोर लाला जाति गायरी उम्र 45 वर्ष के लगभग की सांफ़ के काटने से मौत हो गई है महिला हमेशा की तरह अपने गांव के पास पशुओं का बड़ा है जहा पर पशु बंधे हुवे रहते जिनको चारा घांस डालने गई थी जहा पर जहरीले जानवर द्वारा काट लिया गया जिसको परिजन ग्रामीणजन एवं सरपंच ओम प्रकाश सुरावत सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु लाया जा रहा था लेकिन अस्पताल लाने से पहले ही महिला ने रास्ते में दम तोड दिया हालांकि मृत महिला को सामुदायिक केंद्र लाया गया जहा पर डाक्टर के परीक्षण उपरांत जांच करने पर महिला मृत हो चुकी थी जिसको डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर डेड बड़ी का पीएम कर डेड बड़ी परिजनों को सौप दी गई।
==============
मारपीट को लेकर नाहरगढ़ पुलिस ने पांच लोगों पर मामला दर्ज किया
पिपल्या जौधा () नाहरगढ पुलिस ने शेलेन सिह पिता मनोज चौहान तैली निवासी ग्राम नाहरगढ कि रिपोर्ट पर तुफान सिह पिता हरि सिह निवासी काचरिया कदमाला,पदम सिंह पिता रुपसिह निवासी नाहरगढ,उदयसिह पिता भारत सिह निवासी खानुखेडा,उमराव सिंह पिता भैरुसिंह निवासी ढाबला,नेपाल पिता रतन सिंह निवासी नाहरगढ़ पर मामला दर्ज किया फरियादी ने बताया कि वह ढाबे से निकल रहा था कि बाहर खडे आरोपी ने फरियादी से पुरानी बात को लेकर माांबहन की नांगी नांगी गालिया दी व जान से मारने की धमकी दी ईसपर नाहरगढ़ पुलिस ने पांचो आरोपियों पर मामला दर्ज किया है।
===================