लाडली बहनों ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह को दिया धन्यवाद

***********************
लाडली बहना योजना से महिलाए होगी सशक्त – विधायक प्रतिनिधी श्रीमती काला
सुवासरा । विकासखंड सीतामऊ की ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियो द्वारा आयोजित, नवांकुर संस्था श्री शिवम शिक्षण एवम सामाजिक कल्याण समिति सुवासरा के माध्यम से धन्यवाद शिवराज भैय्या कार्यक्रम के अंतर्गत अंतरालिया,ढोढर,नाथूखेड़ी में लाडली बहना योजना में बहनों को एक हजार राशि प्राप्त होने पर माताओं बहनों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर एवम हाथो में धन्यवाद शिवराज भैय्या लिखी तख्तियां बताकर धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर उपस्थित विधायक प्रतिनिधि महिला एवम बाल विकास विभाग श्रीमती संगीता पंकज काला ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई लाडली बहना योजना महिलाओं के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध योगी एक और इस राशि से महिलाओं का आत्म सम्मान बड़ेगा और जिन बहनों की आर्थिक स्थिति कमजोर है वे लाभान्वित होंगे वही घर की छोटी मोटी जरुरते पूर्ण हो सकेगी अब हर महीने एक हजार राशि मिलेगी और भविष्य में इसे तीन हजार तक कर दिया जायेगा माननीय मुख्यमंत्री जी ने महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं शुरू की है जिससे अनेक महिलाए आत्मनिर्भर हुई है उन्होंने उपस्थित सभी बहनों को बधाई दी और सभी बहनों की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज चौहान को धन्यवाद दिया।
क्षेत्रीय विधायक एवम नवीन नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग के नेतृत्व में प्रत्येक गांव में कोई भी पात्र महिला लाडली बहना योजना से वंचित नहीं रहेगी इस अवसर पर राकेश गेहलोत अजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुवासरा,पंकज काला मंडल अध्यक्ष भाजपा अंत्योदय, भारत सिंह महामंत्री किसान मोर्चा मंडल सुवासरा, भंवरलाल मेहर, कालुराम, जगदीश राठौर, इंदिरा बाई, संगीता बाई , रमकुबाई, ममता बाई, लीला बाई,बालीबाई, फुलकुंवर, राजाबाई मधुबाई, श्यामुबाई, आदि उपस्थित रहे।।