भक्ति/ आस्थाझालावाड़राजस्थान

कस्बे में भगवान शंकर की शाही , राजसी सवारी बेंडबाजो ढोल नगाड़ों,आकर्षक झांकियो ,अखाड़ों के साथ निकाली

चौमहला /झालावाड़ – संस्कार दर्शन न्यूज़ / रमेश मोदी

कस्बे में सोमवार रात्री भगवान शंकर की शाही , राजसी सवारी बेंडबाजो ढोल नगाड़ों,आकर्षक झांकियो ,अखाड़ों के साथ निकाली गई जिसको देखने के लिये जन समूह उमड़ पड़ा। राजसी सवारी को लेकर कस्बे जगह जगह सजावट की गई व स्वागत द्वार बनाये गये।

भगवान शंकर की राजसी सवारी का आरंभ रात्री 9 बजे कस्बे के नीचे मंडी नर्बदर्श्वर महादेव मंदिर से भगवान शंकर की आरती के साथ शुरू हुआ। आरती महाकाल मंदिर उज्जैन के पुजारी यश गुरु व उनकी टीम,विधायक कालूराम मेघवाल, सुसनेर विधायक प्रतिनिधि गजेंद्र सिंह परिहार,सोंधिया राजपूत युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष डूंगर सिंह परमार,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र सिंह,शिव मंडल अध्यक्ष प्रदीप डोसी ने की।

सवारी में क्यासरा महादेव का मुखोटा के साथ ही कई आकर्षक चलित झाकियां शरीक थी वही गंगधार व आलोट के व्यायाम शाला के पहलवानों ने करतब दिखाये। चल समारोह में 7 झाकियां सहित अखाडा, गणमण्डल ,भजन मंडल शरीक थे। इलोक्ट्रिक चलित झाकिया में

श्रीनाथ जी का दरबार,वीर तेजाजी,रामेश्वरम ,कृष्ण संघ गोपियों सहित अन्य मनमोहक झांकीया शरीक थी वही क्यासरा महादेव व भगवान शंकर की सवारी थी सभी झांकियो का प्रदर्शन उम्दा था। सवारी के दौरान झाबुआ मध्यप्रदेश से आया आदिवासी टीम का भगोरिया नृत्य,राधा कृष्ण नृत्य,शिव लीला का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा।

कस्बे में कई जगह धार्मिक व सामाजिक मंडलों द्वारा स्टाल लगाकर बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं को अल्पाहार व जलपान निःशुल्क करवाया, भव्य सवारी को लेकर कस्बे में दिनभर धर्ममय वातावरण बना रहा। शाही सवारी मे हजारों की संख्या में श्रद्धालु में शरीक हुए , इस दौरान कस्बे में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। देर रात्रि तक निकली सवारी का महाआरती के साथ समापन किया गया। इस दौरान शिवमंडल की ओर अग्रवाल धर्मशाला में भंडारे का भी आयोजन किया गया।

शाही सवारी को लेकर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता बुलाया गया था जो जगह जगह तैनात रहा। वही शिव मंडल द्वारा सभी प्रशासनिक अधिकारी,जनप्रतिनिधियों, महावीर व्यायाम शाला सहित कई कार्यकर्ताओं का सम्मान किया।

शाही सवारी में कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो व नजदीकी मध्यप्रदेश के गाँवो के लोग शरीक हुये।

 

क्षेत्र का सबसे बड़ा कार्यक्रम होने से बड़ी संख्या में जन सैलाब उमड़ा,इस दौरान बाहर से आए दुकानदारों ने बाजारों में खिलौने,तरह तरह के मुखटे,गुबारो की दुकानें लगाई ,बच्चो ने इन दुकानों से जमकर खरीदारी की

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}