किसानों को न्याय दिलाने के लिए मध्यप्रदेश में कांग्रेस का संघर्ष जारी
आज 10 सितंबर को मेलखेडा-गरोठ ब्लाक में जीतू पटवारी करेंगे ट्रेक्टर रैली, सांठखेडा में होगी आमसभा एवं किसान पंचायत
मंदसौर। किसानों की खेती की लागत निरंतर बढती जा रही है, जबकि उसे फसल के मूल्य नही मिल रहे हैं। विगत दिनों किसानों की पीढा को व्यक्त करने के लिए ग्राम देवरिया के किसान श्री कमलेश पाटीदार द्वारा 10 बीघा जमीन पर खडी सोयाबीन की फसल को हांक कर अपना रोष प्रकट किया था।
उपरोक्त जानकारी देते हुए संगठन मंत्री श्री राजेश रघुवंशी नें बताया कि आज 10 सितंबर मंगलवार को सुबह 11 बजे मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी गरोठ विस के देवरिया ग्राम पहुंच कर किसानों के पक्ष में कांग्रेस के समर्थन को व्यक्त करेंगे। इस दौरान वे पीडित किसान से मिल कर हांके गए खेत का निरिक्षण करेंगे एवं अन्नदाता को न्याय दिलाने के लिए देवरिया से सांठखेडा तक ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। ट्रैक्टर रैली के समापन पर श्री जीतू पटवारी दोपहर 12 बजे सांठखेडा में किसानों के पक्ष में आमसभा व किसान पंचायत का आयोजन करेंगे, जिसमें सोयाबीन की उपज का समर्थन मूल्य 6000 घोषित करनें सहित अन्य फसलों के न्योचित समर्थन मूल्य जारी करनें की मांग मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार से की जाएगी।
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के अखिल भारतीय सचिव कुणाल चैधरी, पूर्व सांसद मीनाक्षीजी नटराजन, विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन, लोकसभा प्रत्याशी श्री दिलीपसिंह गुर्जर, पूर्व मंत्री श्री सुभाष सोजतिया एवं श्री नरेन्द्र नाहटा सहित मंदसौर जिले के सभी पूर्व विधायक, विधायक प्रत्याशी एवं महत्वपूर्ण नेतागण उपस्थित रहेंगे।
श्री रघुवंशी नें मंदसौर जिले के सभी ब्लाक अध्यक्षों, मंडलम व सैक्टर अध्यक्षों, मौर्चा संगठन- प्रकोष्ठ एवं विभिन्न विभागों के अध्यक्षों सहित जिला व जनपद के सदस्यों, पार्षदों, नगर परिषद व जनपद के अध्यक्षों, कांग्रेस के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों, संगठन के पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।