चाइना एवं अन्य देशों से आ रही लहसुन का ब्लॉक कांग्रेस ने किया विरोध
मल्हारगढ़ । चाइना व अन्य देशों से आरही लहसुन को लेकर जहा एक ओर किसान व व्यापारी मुखर होते दिख रहे है वही सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं नगर कांग्रेस कमेटी ने भी कृषि उपज मंडी में किसानो के साथ जमकर नारेबाजी की एवं एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी के प्रतिनिधि मंडी इंस्पेक्टर कमल जैन को भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर सौपा ।
ज्ञापन का वाचन करते हुवे मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि चाइना सहित अन्य देशो से बहुतायत रूप से लहसुन भारत के अंदर आ रही है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है इससे ऐसा प्रतीत होता है कि कही न कही सरकार की इसमे मिली भगत है । इससे स्थानीय लहसुन उत्पादक किसानों का आर्थिक शोषण होरहा है । अगर बाहर से आने वाली लहसुन को प्रतिबंधित किया गया तो हमारे यहां के किसानो को लहसुन के ओर अच्छे दाम मिल सकेंगे ।
इस मौके पर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता राजनारायण लाड ने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान गरीब से गरीब होता जा रहा है ।
जिला कांग्रेस के महामन्त्री बाबू खा मेवाती ने किसानों को संबोधित करते हुवे कहा कि जब जब केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार काबिज रही है तब तब किसान सबसे ज्यादा दुःखी एवं परेशान होता आया है । भाजपा किसान हितेषी होने का सिर्फ ढिंढोरा ही पिटती है पर किसानों के हितो के निर्णय को बलाये ताक में रखकर पूंजीपतियों को कैसे लाभ मिले ऐसी योजनाएं बनाकर निर्णय करती है,चाइना व अन्य देशों से आ रही लहसुन को अगर प्रतिबंधित नही किया गया तो कांग्रेस किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सड़क पर आंदोलन करेगी ।
इस मौके पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामप्रसाद फरक्या,जिला कांग्रेस के सचिव किशनलाल चौहान,ब्लॉक् कांग्रेस के उपाध्यक्ष अनिल मुलासिया, किसान नेता नरेंद्र डाका सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे ।