
,
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर:-नगर में नई आबादी रोड स्थित गालोडिया बस्ती के समीप शासकीय नाले के पास एक्सीडेंटल पोल जो कि ट्रक से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हो गया था जिस पर विद्युत विभाग ने सर्वे करवा कर नया पोल जरूर लगवा दिया परंतु लाइट शिफ्टिंग का कार्य अभी तक नये खंभे पर शिफ्ट नहीं किया जिससे कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है आसपास के रहवासी एवं ग्रामीणों ने बताया कि यह लोहे का खंबा नीचे से सड चुका है वह इससे ट्रक का एक्सीडेंट हो गया था, इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है कई बार विद्युत विभाग को अवगत कराया परंतु इस ओर कोई ध्यान नहीं देते हैं नगर मे 5 से 7 खंबे,रंगराचौक, धोबीचौक, गलोडिया बस्ती मुखर्जी चौक और अन्य जगहों पर लगा दिए गए परंतु उन पर लाइट शिफ्टिंग नहीं की गई हैं एवं आए दिन बडे वाहनों के अड़ने का खतरा बना रहता है,
इस संबंध में मनासा के कनिष्ठ यंत्री प्रदीप डांगी से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि जल्द ही लाइट शिफ्टिंग का कार्य करवा दिया जाएगा,