समस्यामंदसौर जिलामल्हारगढ़

मिट्टी के बने कच्चे मकान की दीवार गिरने से मकान हुआ पुरा धराशाही, मोके पर नहीं पहुंचे जिम्मेदार

///////////////////////////////////////////

मल्हारगढ़ -मंदसौर जिले में हो रही लगातार बारिश से कच्चे मकान हुए धराशाही। पात्र हितग्राहीयों को कहीं ना कहीं आज भी प्रधानमंत्री आवास योजनाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपल्या जोधा के वार्ड नंबर 11 में निवासरत राकेश पिता ओमप्रकाश शर्मा ने बताया है कि मुझे अभी तक शासन की योजनाओं के चलते प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रहना पड़ रहा है। जिसके चलते मुझे मिट्टी के बने कच्चे मकान में रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है। वही आज दिनांक 10 सितंबर मंगलवार को सुबह लगभग 10:00 बजे मिट्टी के बने कच्चे मकान की दीवार भर्भरा कर गिरने से मकान धराशाई हो गया है। गनीमत रही कि जिस समय मकान दीवार गिरी उस समय घर से बाहर थे। वरना बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी। लेकिन मामले को लेकर खबर बनें तब तक कोई भी प्रशासनिक जिम्मेदार मोका मुआयना करने नहीं पहुंचे। उल्लेखनीय है कि सरकार की योजनाओं से आज भी गरीब निर्धन व्यक्तियों को शासन की योजनाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। जहां कच्चे मकानों पर प्लास्टिक डालकर रहने पर मजबूर है। राकेश शर्मा ने आगे बताया कि मैं भूमिहीन होने के बावजूद भी मुझे अभी तक शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिला है। मेहनत मजदूरी करके मैं अपने घर का पालन पोषण कर रहा हूं। लेकिन मामले को गंभीरता से लेकर जिम्मेदारों ने कोई रुचि नहीं दिखाई है किस तरीके से अपने कर्तव्यों निर्वहन कर रहे हैं– राजस्व विभाग के पटवारी आकाशदीप सिंह का कहना है कि बाहर होने के कारण में जा नहीं पाया इसलिए फोन पर ही डॉक्यूमेंट ले लिया है। जो गुरुवार को सबमिट कर दिया जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}