समाचार मध्यप्रदेश नीमच 09 सितंबर 2024 सोमवार
///////////////////////////////////
आगामी श्राद्धपक्ष एवं दीपावली पर्व में मतभेद को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आज
नीमच। कर्मकांडीय विप्र परिषद नीमच की एक आवश्यक बैठक स्थानीय भूतेश्वर महादेव मंदिर परिसर कें अन्नपूर्णा दरबार में आज सोमवार 9 सितंबर को दोपहर ठीक 1 बजे रखी गई है, जिसमें आगामी पितृपक्ष तथा दीपावली पर्व के विषय में शास्त्रोक्त विचार विमर्श करके निर्णय लिए जाएंगे।
कर्मकांडीय विप्र परिषद के अध्यक्ष व ज्योतिषी पंडित राधेश्याम उपाध्याय ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में परिषद के सभी सम्माननीय सदस्यों सहित अन्य सभी विद्वान, पंडित, पुरोहित कर्मकर्ता, मंदिरो के पुजारी, ज्योतिषी तथा जो भी इस विषय में जानकारी रखते हैं, वे सभी सादर आमंत्रित हैं। इस बार सनातन हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण आधार बिन्दु श्राद्ध पक्ष तथा दीपावली दिवस के विषय में पंचांगों में मत भिन्नता बन रही है। अतः जन मानस में संशय की स्थिति को दूर करने के लिए शास्त्र अनुसार प्रमाणिक निर्णय हो, ताकि श्राद्ध व दीपावली पर्व षास्त्र विधानानुसार एकमत से मनाकर सभी श्रद्धालु पितृं एवं महालक्ष्मी की कृपा से उत्तम फल प्राप्त कर सकें। उक्त जानकारी परिषद के मंत्री पं.जगदीश शर्मा ने प्रदान की।
============
जनसमस्याओं के निराकरण के लिए उपखंड एवं तहसील स्तर पर भी जनसुनवाई
नीमच 8 सितम्बर 2024 कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा जनसमस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक मंगलवार को की जाने वाली जनसुनवाई की व्यवस्था में बदलाव करते हुए उपखंड एवं तहसील मुख्यालय पर भी जनसुनवाई करने की व्यवस्था की है । उपखंड मनासा एवं उपखंड कार्यालय जावद में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व , जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं न.पा. के सीएमओ तथा विकासखंड स्तर पर संचालित सभी कार्यालयों के अधिकारी उपस्थित रहकर जनसमस्याओं का निराकरण करेंगे ।
तहसील कार्यालय रामपुरा, टप्पा कार्यालय कुकड़ेश्वर, एवं तहसील कार्यालय सिंगोली में भी संबंधित तहसीलदार, नगर पंचायत सीएमओ एवं संबंधित टप्पा एवं तहसील स्तर पर संचालित सभी विभागों के अधिकारी -कर्मचारी उपस्थित होकर, जनसुनवाई करेंगे।
जिला मुख्यालय के कलेक्टोरेट नीमच में जिला स्तरीय जनसुनवाई यथावत रहेगी ।जिसमें जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित होकर जनसमस्याओं का समाधान करेंगे।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने जिले के दूरस्थ स्थलों के आवेदकों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर नहीं आना पड़े और स्थानीय स्तर पर ही उनकी समस्याओं का समाधान हो इसके लिए यह उपखंड स्तरीय एवं तहसील स्तरीय जनसुनवाई की नवीन व्यवस्था से प्रारंभ है।
=============
जिले में अब तक औसत 924.3 मि.मी. वर्षा दर्ज
नीमच 8 सितम्बर 2024 नीमच जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 924.3मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है। इनमें नीमच 759 मि.मी., जावद में 1112 मि.मी.एवं मनासा में 902 मिमी ,वर्षा रिकार्ड की गई है। गत वर्ष इस अवधि में जिले में औसत 555.3मि.मी. वर्षा दर्ज हुई थी।गत वर्ष नीमच में 555 मि.मी. जावद में 632.4 मि.मी. एवं मनासा में 479 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई थी।
जिले में 8 सितम्बर 2024 को प्रात: 8 बजे तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24घंटों में जिले में औसत 11 मि.मी. वर्षा हुई है। इसमें नीमच में 2 मि.मी.,जावद में 16 मि.मी. एवं मनासा में 15 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
=================
राजस्व महाअभियान में समस्याओं का समाधान होने से किसानों को मिली प्रसन्नता
जिले में 2.34लाख से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण
नामातंरण बटवारा के शत- प्रतिशत प्रकरण निराकृत
नीमच 8 सितंबर 2024,मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा संचालित किए गए राजस्व महा अभियान ने नीमच जिले के सैकड़ो लोगों को प्रसन्नता दी है। परेशान लोगों के चेहरे पर खुशी लौटी है। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग द्वारा नीमच जिले में अभियान के तहत कुल 2.34 लाख से अधिक राजस्व प्रकरणों का निपटारा किया गया है। परेशान लोगों के चेहरे पर खुशियां लौट आई है । अभियान के पूर्व जिनके राजस्व संबधी कार्य लम्बित चले आ रहे थे,इस अभियान में उनके काम आसानी से हो गए है।
राजस्व महाअभियान 2.0 के तहत जिले में 2 लाख 34 हजार 797 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया है। राजस्व महाअभियान के माध्यम से नामांतरण के 786 में से सभी 786 प्रकरणों का, बंटवारा के 149 प्रकरणों में से सभी 149 प्रकरणों का, अभिलेख दुरूस्तगी के 57 प्रकरणों में से सभी 57 प्रकरणों आर.सी.एम.एस. में दर्ज नवीन 3199 में से सभी में 3199 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। साथ ही नक्शा तरमीम के 41349 प्रकरणों का, समग्र ई-केवायसी के 189257 प्रकरणों का निराकरण किया गया है।
नीमच जिले के के ग्राम जवासा के किसान श्री मुकेश की राजस्व महाअभियान में खसरा ई केवाईसी हो गई। नीमच निवासी संतोष कुमार भी अपनी खरीदी हुई भूमि के नामांतरण के लिए परेशान थे, लेकिन अभियान ने खुशी दे दी, उनकी भूमि का नामांतरण हो गया है । ग्राम अमावलीमहल के रतन लाल का भी खसरा ई केवाइसी एवं नक्शा तरमीम हो चुका है । नीमच निवासी सुरेन्द्र कुमार ने प्लाट खरीदा था, नामांतरण के बारे में सोचा था कि बहुत परेशानी होगी परंतु इस अभियान में आसानी से नामांतरण हो गया। इस प्रकार के अनेकों उदाहरण है जिनकी परेशानी को राजस्व अभियान ने हल कर दिया है। वे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद देते है।
================
जनसुनवाई में श्री मुकेश प्रजापित की शिकायत के 21 बिंदुओं को जांच समिति ने पाया निराधार एवं असत्य
प्रशासन ने कांकरिया तलाई में 0.650 हेक्टेयर भूमि पर से हटाया अवैध अतिक्रमण
नीमच-जिले के ग्राम कांकरिया तलाई के शिकायतकर्ता श्री मुकेश प्रजापति से गत 3 सितम्बर को जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत की तीन सदस्यीय समिति द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई। जांच में शिकायत के 22 बिंदुओं में से 21 बिंदु पर शिकायत निराधार एवं असत्य पाई गई हैं। जिन निर्माण कार्यो में अनियमितता की शिकायत की गई थी, वे सभी निर्माण कार्य मौके पर होना समिति व्दारा पाये गये हैं। शिकायतकर्ता मुकेश द्वारा पूर्व सरपंच पति श्री गोविन्दराम द्वारा अतिक्रमण करने की शिकायत सही पाये जाने पर प्रशासन व्दारा मौके पर 0.650 हेक्टेयर भूमि पर से अवैध अतिक्रमण हटा दिया गया है। इस तरह आवेदक मुकेश प्रजापति की शिकायत का निराकरण प्रशासन द्वारा कर दिया गया है। जनसुनवाई में प्राप्त उक्त शिकायत पर अब कोई भी कार्यवाही शेष नहीं रही है। यह जानकारी कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित पत्रकारवार्ता में पत्रकारगणों से चर्चा करते हुए दी। इस मौके पर एसडीएम जावद श्री राजेश शाह, अतिरिक्त सीईओ श्री अरविंद डामोर एवं पत्रकारगण तथा मीडिया के साथीगण उपस्थित थे।
======================
नेशनल लोक अदालत के माध्यम से प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के निराकरण के लिए बैठक सम्पन्न
नीमच-,राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार नीमच जिले में 14 सितम्बर, 2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न् विभागों के बकाया राशि वसूली के प्रीलिटिगेशन स्तर के प्रकरणों का भी अधिक से अधिक संख्या में निराकरण किया जावेगा।इसकेलिए शुक्रवार को विषेश न्यायाधीश /कोर्डिनेटर श्री आलोक कुमार सक्सेना एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमती नज़मा बेगम द्वारा जिला वनमण्डलाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में वन विभाग से संबंधित प्रीलिटिगेशन स्तर के अधिक से अधिक संख्या में प्रकरण निराकरण के लिए लोक अदालत में रखने तथा संबंधित पक्षकारों को शीघ्र सूचना-पत्र प्रेषित करने और प्रकरणों के निराकरण में नियमानुसार छूट देने के संबंध में अपने उच्च विभाग से सम्पर्क कर अधिक से अधिक संख्या में राशि वसूली के प्रकरणों का निराकरण करवाने का प्रयास करने के निर्देश दिए गये है। साथ ही दी जाने वाली छूट के संबंध में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री हर्षित बिसेन एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि 14 सितम्बर 2024(शनिवार) को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्यालय-नीमच सहित तहसील मुख्यालयों-मनासा, जावद एवं रामपुरा में भी किया जा रहा है।
=======================
विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर निःशुल्क शिविर का आयोजन
नीमच-,सिविल सर्जन डॉ. महेन्द्र पाटिल ने बताया, कि विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर जिला चिकित्सालय नीमच में नि:शुल्क फिजियोथेरेपी शिविर 9 सितंबर 2024 को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जा रहा है । विदित है, कि जिला चिकित्सालय नीमच में फिजियोथेरेपी विभाग 2 साल से निरंतर संचालित होकर फिजियोथैरेपी प्रभारी डॉ. हुसैन एवं डॉ मेघा प्रतिदिन लगभग 50 मरीजों को सेवाएं प्रदान कर रहे है। फिजियोथेरेपी चिकित्सा युनिट की मशीनों एवं कसरत से विभिन्न प्रकार की बीमारियों जैसे घुटनों, कमर, कंधे का दर्द, हाथ एवं पैरो में सुन्नपन, लकवा, मांसपेशियों का खिंचाव, चेहरे का लकवा, बच्चो के विकास में देरी, क्लब फुट आदि का इलाज किया जाता है। शिविर में जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं मेडिकल टीम द्वारा सभी मरीजों की निःशुल्क जॉच, परामर्श एवं उपचार कर दवाई वितरण किया जाएगा। शिविर में आने वाले पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ आई.डी.भी बनाईं जाएगी।
=============
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम 10 सितम्बर को
नीमच-,राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत, विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर 10 सितंबर 2024, को रेडक्रॉसहॉल नीमच में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर मनोरोग विभाग, जिला चिकित्सालय नीमच द्वारा आत्महत्या रोकथाम विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता रखी गई है । जिसमे 15 वर्ष से बड़े सभी स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राए भाग ले सकेंगे। प्रतिभागियों को घर से ही पोस्टर बना कर लाना है। पंजीयन रेडक्रॉस हॉल में 10 सितम्बर को प्रात: 9 बजे तक कराना अनिवार्य होगा। प्रात: 9.30बजे के पश्चात पंजीयन नहीं किये जावेंगे। पोस्टर प्रतियोगिता के बाद आत्महत्या रोकथाम कार्यक्रम-गेटकीपर्स पर चर्चा की जायेगी, तत्पश्चात् पुरस्कार वितरण किया जावेगा । सिविल सर्जन डॉ महेन्द्र पाटिल, मानसिक रोकथाम कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ. स्वाति वधवा ने आमजनों से कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।
=================
घर-घर जाकर बीएलओ करेंगे मतदाताओं का सत्यापन
18 की उम्र पूरी करने वाले युवाओं के जोड़े जाएंगे नाम
नीमच – मतदाता सूची में महिलाओं का नाम जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जावेगा । यह निर्देश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने गत दिवस मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को वर्चुअल बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के काम को सभी अधिकारी-कर्मचारी गंभीरता से लें। प्रदेश में अब एक जनवरी 2025 की स्थिति में मतदाता सूची तैयार होगी। इसके लिए बूथ लेवल आफिसर घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। एक जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के नाम सूची में जोड़ेंगे। महिलाओं के नाम सूची में शामिल करने के लिए विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। मतदाता सूची के साथ-साथ मतदान केंद्रों का भी भौतिक सत्यापन किया जाएगा और नए केंद्र बनाने के प्रस्ताव भेजे जाएं। बूथ लेवल आफिसर अनिवार्य रूप से मतदाताओं के घर- घर जाकर सत्यापन करें और प्रतिदिन की प्रगति की रिपोर्ट भी दें। सूची में ऐसे किसी भी व्यक्ति का नाम न हो, जिसकी मृत्यु हो गई हो। एक से अधिक स्थान पर दर्ज नाम को हटाने के साथ मतदाता परिचय पत्र की त्रुटियों में भी संशोधन की कार्रवाई की जाए। मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें और जो केंद्र जर्जर भवन में हैं, उनके स्थान पर नए केंद्र बनाने का प्रस्ताव भेजें। एक परिवार के सदस्यों का नाम एक ही मतदान केंद्र पर हो और 1,500 से अधिक मतदाता न हों, यह भी सुनिश्चित करें। जिन जिलों में महिला मतदाताओं की संख्या कम है, वहां विशेष अभियान चलाकर नाम जोड़े जाएं। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा, ऊषा कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत ,सचिव व शासकीय स्कूल में पदस्थ महिला शिक्षकों की मदद लें। पहले से नाम जुड़वाने के लिए कर सकते हैं आवेदन- बैठक में बताया गया कि एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा नाम जुड़वाने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन किया कर सकते है। नए मतदाताओं को मतदाता परिचय पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से घर पहुंचाया जाएगा।
================
पंचायत उपनिर्वाचन क्षेत्रो में मतदान के लिए श्रमिकों को सुविधा प्रदान करने के निर्देश
नीमच -जिले मे पंचायतों के उपचुनाव-2024 के तहत रिक्त एक ग्राम पंचायत में सरंपच पद के उपनिर्वाचन एवं विभिन्न गाम पंचायतों में पंच पद के रिक्त9 पदों के उपचुनाव के लिए मतदान 11 सितम्बर 2024 को होगा। उपनिर्वाचन वाले पंचायत क्षेत्रों में उद्योग, कारखानों व्यापारिक प्रतिष्ठान दुकानों में कार्य करने वाले मतदाताओं का मतदान की सुविधा प्रदान करने के लिए मतदान दिवस पर अवकाश प्रतिस्थापित करने के आदेश दिए गये है। ऐसे कारखाने जो पूरे सप्ताह सातों दिन कार्य करते है। उनमें प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान के लिए दो-दो घंटे की बारी-बारी से अवकाश की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए गये है।
==============
लाड़ली बहना योजना से बच्चों की पढ़ाई एवं घर खर्च में मिल रही है बहनों को मदद
नीमच-, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत हर माह मिल रही 1250/- रूपये की राशि से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई एवं परिवार का घर खर्च चलाने में मदद मिल रही है। यह कहना है नीमच जिले के विकासखंड मुख्यालय जावद निवासी लाड़ली बहना श्रीमती सोनू राठोड़ का। सोनू राठोड़ इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त कर रही है।
इसी तरह जावद निवासी राधिका कुमावत ने भी लाड़ली बहना योजना के तहत् मिली राशि से बच्चों की स्कूल फीस जमा करवाई है। वह मुख्यमंत्री जी को इसके लिए धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त कर रही है।
जिले की 1.60 लाख लाड़ली बहनों लाभान्वित
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री टी.सी. मेहरा ने बताया, कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत अब तक जिले की 1 लाख 60 हजार 828 बहनों को कुल 283 करोड़ 93 लाख का लाभ उनके खातों में अंतरित किया जा चुका है। सितम्बर माह में जिले की लाड़ली बहनों को 19 करोड़ 51 लाख रूपये की राशि मुख्यमंत्री द्वारा सिंगल क्लीक के माध्यम से अंतरित की जावेगी
===================