समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 09 सितंबर 2024 सोमवार
///////////////////////////
==============
अंतर्राष्ट्रीय गिद्ध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ
मन्दसौर 8 सितम्बर 24/ अंतर्राष्ट्रीय गिद्ध दिवस के अवसर पर गिद्ध संरक्षण हेतु जागरूकता लाने के लिए वन विभाग गांधीसागर के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांधीसागर नंबर 08 में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया । कार्यक्रम में उज्जैन से आये गिद्ध विशेषज्ञ डॉ.विकास यादव द्वारा स्कूली बच्चों को गिद्धों की विभिन्न प्रजातियों की पहचान, पर्यावरण में उनके महत्व तथा उनकी कम होती आबादी के कारणों के बारे में अवगत कराया । गांधीसागर अभयारण्य एवं चंबल नदी की किनारे गिद्धों के प्राकृतिक आवास स्थल है तथा यहाँ पर कुल 07 प्रजाति के गिद्ध पाये जाते है । जिनमें से 04 प्रजाति के स्थानीय एवं 03 प्रजाति के गिद्ध प्रवासी होकर ठंड के समय गांधीसागर में आते है । गिद्धों को प्रकृति के सफ़ाईकर्मी के रूप में जाना जाता है क्योंकि ये केवल मरे हुए पशुओं/वन्यप्रणियों से ही अपना भोजन ग्रहण कर शव को सड़ने से पहले ही साफ़ कर देते है । बैक्टेरिया एवं वायरस से फैलने वाली बीमारियों को रोकते है ।
वर्ष 2024 में दो चरणों में गिद्ध गणना के अनुसार गांधीसागर में कुल 800-850 के मध्य गिद्धों की संख्या है ।
==================
विकासखंड स्तरीय रोजगार मेला 17 से 21 सितंबर तक
मंदसौर 8 सितंबर 24/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। विकासखंड स्तरीय रोजगार मेला 17 सितंबर से 21 सितंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी। मल्हारगढ़ विकासखंड में 17 सितंबर को, मंदसौर विकासखंड में 18 सितंबर को, सीतामऊ विकासखंड में 19 सितंबर को, गरोठ विकासखंड में 20 सितंबर एवं भानपुरा विकासखंड में 21 सितंबर को जनपद पंचायत परिसर में प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित किये जायेंगे।
==============
दीन दयाल स्पर्श छात्रवृति योजना अंतर्गत 20 सितंबर तक करें आवेदन
मंदसौर 8 सितंबर 24/ अधीक्षक डाकघर मंदसौर द्वारा बताया गया कि भारतीय डाक विभाग फिलैटली छात्रवृति योजना दीन दयाल स्पर्श योजना वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत कक्षा 06 से 09 तक के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति प्रदाय करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए है। कक्षा 6 से कक्षा 9 तक प्रत्येक कक्षा में चयनित 10-10 विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रदान की जाएगी । छात्रवृति की राशि रुपए 6 हजार रूपये एक वर्ष के लिए होगी । छात्रवृत्ति योजना में भाग लेने हेतु आवेदन पत्र नजदीकी डाकघर या अधीक्षक डाकघर मंदसौर के कार्यालय के पते पर रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र 20 सितंबर 2024 तक कर सकते है। योजना की अधिक जानकारी के लिये भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट http://www.indiapost.gov.in से अथवा कार्यालय अधीक्षक डाकघर मंदसौर से प्राप्त की जा सकती है । लिखित क्विज परीक्षा 30 सितंबर 2024 को आयोजित की जावेगी। जिसमें 50 बहुविकल्पीय प्रश्न समसामयिकी, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, खेल/संस्कृति प्रत्येक से 05 प्रश्न एवं स्थानीय व राष्ट्रीय फिलैटली से संबंधित क्रमश: 10 एवं 15 प्रश्न रहेंगे, लिखित क्विज की समय-अवधि एक घंटा रहेगी । लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र द्वारा स्थान एवं समय की सूचना दी जावेगी । लिखित क्विज में चयनित विद्यार्थियों को स्तर 02 में भाग लेने हेतु फिलैटली प्रोजेक्ट प्रस्तुत करना होगा। फिलैटली प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 05 नवंबर 2024 तक रहेगी ।
================
शासकीय भूमि आवंटित करने में आपत्ति करें प्रस्तुत
मंदसौर 8 सितंबर 24/ अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) उपखंड मल्हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक श्री अनिल चौरसिया मुख्य महाप्रबंधक राजस्थान आईवी-सी परियोजना के द्वारा ग्रमा रणायरा तहसील मल्हारगढ़ के सर्वे नं. 463 में से 30.50 हें., सर्वे नं. 464/9 में से 14.39 हें. एवं सर्वे नं. 466 में से 0.25 हें. भूमि जिले में 765/400/220 केव्हीं सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाईनो (राजस्थान आरइजेड पीएच- आईवी जैसलमेर/ बाडमेर कॉम्प्लेक्स) 02 जीडब्ल्यू वेज मंदसौर मध्यप्रदेश से बिजली की निकासी के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम भाग सी परियोजना के निर्माण हेतु आबंटित किये जाने के लिये आवदेन प्रस्तुत किया गया है। इस संबंध में जिस किसी व्यक्ति अथवा संस्था को कोई आपत्ति हो तो प्रस्तुत कर सकता है।
========
तेजाजी ध्वजा यात्रा का मंदसौर में जाट समाज ने किया भव्य स्वागत
मन्दसौर। मध्यप्रदेश वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण गौरा (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) के नेतृत्व में ’’तेजाजी ध्वजा यात्रा खरनाल ’’ निकाली जा रही है इस यात्रा का गुरूवार की शाम भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव की नगरी मंदसौर आगमन हुआ। जिसका जिला जाट कल्याण समिति द्वारा एमआईटी चौराहा पर भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान मध्यप्रदेश वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण गौरा से जिला जाट कल्याण समिति ने समाज के गतिविधियों के बारे में चर्चा की तथा श्री गौरा से आग्रह किया कि मंदसौर में समाज के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों हेतु कोई धर्मशाला नहीं है अतः शासन स्तर से कार्यवाही कर समाज को शासकीय जमीन उपलब्ध कराई जाये जिससे नगर में भव्य धर्मशाला का निर्माण हो सके।
इस अवसर पर जिला जाट कल्याण समिति सचिव मनोज चौधरी, उपाध्यक्ष संजय नैन, कोषाध्यक्ष रमेश जाट बुगलिया, बुगलिया सरपंच दिनेश जाट, ओम जाट रलायता, पूर्व सरपंच चांगली प्रमोद जाट, लक्ष्मीनारायण जाट भूनियाखेड़ी, कारू जाट, घीसालाल जाट रलायता, माणक जाट बुगलिया सहित बड़ी संख्या मंे समाजजन उपस्थित थे।
================
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 9 सितंबर को
मंदसौर -अपर जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा बताया गया कि आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्वक मनाएं जाने के संबंध में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गईरूम। बैठक 9 सितंबर को पुलिस कंट्रोल रूम के सभाकक्ष में साय 4 बजे आयोजित की जाएगी।
====================
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं प्रवेश के लिए आवेदन 16 सितंबर तक करें
मंदसौर -जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आवेदन 16 सितंबर 2024 तक कर सकते है। वर्ष 2024-25 में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्रायें विद्यालय समिति की वेबसाईट http://navodaya.gov.in पर आवेदन कर सकते है। आवेदन करते समय विद्यार्थी फोटो, कक्षा 5वीं में अध्ययनरत प्रधानाध्यापक द्वारा प्रमाणित आवेदन पत्र, आधार कार्ड एवं मूलनिवास प्रमाण पत्र साथ ले जावे। विद्यार्थी तीसरी एवं चौथी कक्षा शासकीय/ मान्यताप्राप्त विद्यालय में उत्तीर्ण किया हो। विद्यार्थी का जन्म 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के मध्य हुआ हो। अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना के प्राचार्य के मो.नं 8103118945 पर संपर्क कर सकते है।
==============
स्लेट पेंसिल श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विशेष सिलिकोसिस जांच शिविर 10 सितंबर को
मंदसौर -मध्य प्रदेश स्लेट पेंसिल कर्मकार कल्याण मंडल मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिले के स्लेट पेंसिल उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विशेष सिलिकोसिस जांच शिविर का आयोजन 10 सितंबर 2024 को प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 तक कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय चौधरी कॉलोनी मंदसौर में आयोजित किया है। जिसमें चिकित्सकों द्वारा श्रमिकों की सिलिकोसिस से संबंधित जांच की जाएगी एवं आवश्यक दवाईयां नि:शुल्क वितरित की जाएगी। एक्स-रे भी किये जाएगें। समस्त कार्यरत स्टेल पेंसिल श्रमिकगण अपनी पीली डायरी, चल रहे इलाज की पर्चियां, एक्स-रे एवं बीमा कार्ड साथ में लेकर आए।’
=======
स्थानकवासी जैन समाज ने संवत्सरी पर्व मनाया, जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में हुआ धर्म सभा का आयोजन, बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाएं हुए शामिल
प्रातःकाल 9 से 10रू30 बजे तक रविवार को संवत्सरी पर्व के उपलक्ष में साध्वी श्री रमणीक कुंवर जी म. सा. की पावन निश्रा में विशेष धर्मसभा हुई । जिसमें आपने कहा कि पर्यूषण पर्व हमें अपने आत्म कल्याण की चिंता करने की प्रेरणा देते हैं। हम शरीर की चिंता तो रोज ही करते हैं पर्युषण पर्व हमें सिखाते हैं की शरीर कि नहीं आत्मा के कल्याण की चिंता करो । हम कई भवों से एक शरीर से दूसरे शरीर में भटक रहे हैं हमें जन्म मरण के इस बंधन से मुक्त होना है तो हमें आत्म कल्याण के मार्ग पर अग्रसर होना पड़ेगा तभी हमें मोक्ष प्राप्त होगा। आपने कहा कि धर्म से पुरुषार्थ किए बिना आत्मा का कल्याण नहीं होगा यदि आत्मा का कल्याण करना है तो अपने कर्म बंधनों को तोड़ना होगा । अपने कर्मों की निर्जला करनी होगी। प्रभु महावीर ने पर्युषण पर्व की धर्म आराधना करने का जो मार्ग हमें बताया है हम उसे समझ और अपने आत्म कल्याण के मार्ग की ओर अग्रसर होवे।
साध्वी श्री चंदना श्रीजी म.सा. ने कहा कि जिस प्रकार उत्तम फसल पाने के लिए किसान को खेती बाड़ी में मेहनत करना पड़ती है उसी प्रकार आत्म कल्याण के लिए धर्म में पुरुषार्थ करना आवश्यक है यदि धर्म में पुरुषार्थ करोगे तो पुण्य कर्म का संचय अपने आप हो जाएगा और आत्म कल्याण का जो मनुष्य का लक्ष्य है वह पूर्ण हो जाएगा। आटा चक्की में वह गेहूं का दाना पीसने से बच जाता है जो पाट की चपेट में नहीं आते हुवे मध्य भाग में स्थित कील का सहारा ले लेता है । उसी प्रकार हम भी जन्म मरण के दोनों पाटो में पीस रहे हैं। जो व्यक्ति धर्म में लगा रहता है उसका धर्म के प्रभाव के कारण बाल भी बांका नहीं होता है इसलिए धर्म में पुरुषार्थ करो। धर्म सभा में साध्वी श्री लाभोदया जी व श्री जिज्ञासा जी म.सा. ने भी विचार रखें। विधायक विपिन जैन एवं श्रीसंघ अध्यक्ष अशोक उकावत ने भी अपने विचार रखे। संचालक पवन जैन (एच. एम.) ने किया।
————————-
मंदसौर। कांतिलाल रातड़िया ने बताया कि मंदसौर में स्थानकवासी जैन समाज के पर्वाधिराज पर्युषण पर्व हो रहे है। 8 सितम्बर, रविवार को स्थानकवासी जैन समाज द्वारा संवत्सरी का पर्व मनाया जायेगा। इस दिन सभी धर्मालुजन 24 घण्टे का उपवास रखेंगे। संयुक्त स्थानकवासी जैन समाज की 31 वर्षों की परम्परा का निर्वहन करते हुए संयुक्त स्थानकवासी जैन समाज के सामूहिक पारणे 9 सितम्बर, सोमवार को प्रातः 6.30 से 10.30 बजे तक संजय गांधी उद्यान नईआबादी में होंगे। इस अवसर पर क्षमापना पर्व भी मनाया जायेगा। सभी स्थानकवासी जैन समाज के धर्मालुजनों से आग्रह है कि सामूहिक पारणे का धर्मलाभ ले और क्षमापना पर्व मनाये।
————————
मंदसौर । नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने नपा के कर्मचारी रहे स्व. श्री योगेंद्र परिहार के पुत्र जयंत परिहार को अनुकंपा नियुक्ति का पत्र सोपा। इस अवसर पर नपा सभापति दीपमाला मकवाना पार्षद ईश्वर सिंह चौहान, पार्षद प्रतिनिधि नरेंद्र बंधवार, नंदलाल गुजरिया, नपा के आशीष बोथरा, विनोद गुर्जर भी उपस्थित थे। यह उल्लेखनीय की पंप अटेंडर के पद पर नियुक्त नपा कर्मचारी योगेंद्र परिहार की अस्वस्थता के कारण उनका स्वर्गवास हो गया था । नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने उनके अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण को तत्परता से निपटाते हुए उनके पुत्र को नपा में नियुक्ति प्रदान की।
=======
पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में प्रवेश के लिये 9 सितंबर तक करें आवेदन
मंदसौर -शिवशंकर शर्मा शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में प्रवेश हेतु संस्था स्तर की कांउसलिंग (सीएलसी) की आनलाईन रजिस्ट्रेशन कराने की तिथि 9 सितंबर को रात्रि 10 बजे तक आनलाईन आवेदन कर सकते है। महाविद्यालय में संचालित कम्प्युटर साईंस इंजी, इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड टेलीकम्प्युनिकेशन इंजी, मैकेनिकल इंजी एवं इलेक्ट्रिकल इंजी. ब्रांच में कक्षा 10वीं उत्तीर्ण विज्ञान, गणित विषय के विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर रिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। महाविद्यालय में प्रवेश 10 सितंबर को प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक उपस्थित विद्यार्थियों को दिये जावेगें। विद्यार्थी मूल दस्तावेज की दो फोटो प्रतिलिपि, पासपोर्ट साईज फोटो एवं निर्धारित फीस के साथ उपस्थित रहे। अधिक जानकारी के लिये शिवशंकर शर्मा शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में सम्पर्क कर सकते है।
================
शासकीय भूमि आवंटित करने में आपत्ति करें प्रस्तुत
मंदसौर -अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) उपखंड मल्हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक श्री अनिल चौरसिया मुख्य महाप्रबंधक राजस्थान आईवी-सी परियोजना के द्वारा ग्राम काचरिया कदमाला तहसील मल्हारगढ़ के सर्वे नं. 59 में से 0.090 हें., सर्वे नं. 63 में से 0.290 हें. एवं सर्वे नं. 64 में से 1.450 हें. भूमि जिले में 765/400/220 केव्हीं सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाईनो (राजस्थान आरइजेड पीएच- आईवी जैसलमेर/ बाडमेर कॉम्प्लेक्स) 02 जीडब्ल्यू वेज मंदसौर मध्यप्रदेश से बिजली की निकासी के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम भाग सी परियोजना के निर्माण हेतु आबंटित किये जाने के लिये आवदेन प्रस्तुत किया गया है। इस संबंध में जिस किसी व्यक्ति अथवा संस्था को कोई आपत्ति हो तो प्रस्तुत कर सकता है।
================
किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष के पदों के साक्षात्कार 9 सितंबर से प्रारंभ
मंदसौर -जिला स्तरीय किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष/सदस्य के पदों के लिए पात्र अभ्यार्थियों के साक्षात्कार 9 सितंबर 2024 से प्रारंभ हो रहे हैं।
साक्षात्कार के दिन समस्त सुसंगत दस्तावेजों का सत्यापन संचालनालय में ही किया जायेगा। बोर्ड ने अभ्यर्थियों को अगाह किया है कि यदि अनाधिकृत व्यक्ति, कार्यालय/संस्था द्वारा संपर्क किया जाता है तो किसी प्रकार की प्रतिक्रिया ना दे एवं उन्हें किसी भी प्रकार के दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं कराए। पात्र अभ्यार्थयिों को साक्षात्कार के लिए सूचना पत्र जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से ही प्रदाय किए जा रहे हैं।