महाविद्यालय शामगढ़ में कॉमर्स एवं साइंस विषय को लेकर ABVP ने दिया उच्च शिक्षा मंत्री के नाम दिया आवेदन
शामगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शामगढ़ नगर इकाई ने शासकीय महाविद्यालय शामगढ़ में कॉमर्स एवं साइंस का सब्जेक्ट नहीं होने के कारण बच्चों की समस्याओं को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के नाम से आवेदन बनाकर आ रही समस्याओं को उनके निज सहायक भरत व्यास को अवगत कराया छात्रों ने बताया की विधानसभा क्षेत्र का सबसे बड़ा नगर शामगढ़ है यहां पर कॉलेज तो है लेकिन सब्जेक्ट नहीं इसलिए बच्चों को 300 किलोमीटर दूर इंदौर या 100 किलोमीटर दूर मंदसौर पढ़ने जाना होता है। शामगढ़ नगर आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ा हुआ है हजारों बच्चे यहां पर पढ़ने आएंगे जल्द से जल्द यहां पर साइंस और कॉमर्स का सब्जेक्ट चालू किया जाए। श्री व्यास ने आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द आ रही समस्या का समाधान माननीय मंत्री जी द्वारा किया जाएगा।
नगर इकाई अध्यक्ष राजमल मांदलिया,नगर मंत्री अमन धनोतिया ,सह मंत्री प्रतीक गुप्ता,महाविद्यालय प्रमुख चयन मुजावदिया,सौरभ द्विवेदी,उपाध्यक्ष शिवम जोशी,SFD प्रमुख विजय काला,यश पोरवाल, हिमांशु दुआ,अनुभव सेठिया,केशव नरभेपुरिया एवं समस्त छात्र शक्ति उपस्थित रहे।