जाते-जाते दो अंधेरी जिंदगियों को रोशन कर गए श्री राम गोपाल जी
मध्य रात्रि को हुआ नेत्रदान
गरोठ। नगर के प्रतिष्ठित चौधरी परिवार के वरिष्ठ स्वर्गीय श्री रामगोपाल जी चौधरी के निधन के पश्चात उनके पुत्र राधेश्याम ,महेश, सुरेश एवम चौधरी परिवार ने नेत्रदान कराने का विचार कर भारत विकास परिषद गरोठ को स्वर्गवास की सूचना करी सुचना मिलने के बाद नेत्र उत्सर्जन के लिए शामगढ़ से रात्रि में सेवाभावी डॉ अमित धनोतिया एवं भाविप शामगढ़ अध्यक्ष महेश मंदलिया अपने निजी वाहन से गरोठ पहुंचे यहां पर रात्रि में 11:30 बजे के लगभग नेत्रदान का कार्य संपन्न करवाया नेत्र गोमाबाई नेत्र चिकित्सालय पहुंचाये गए ज्ञात हो कि वर्षों से भारत विकास परिषद शाखा गरोठ नेत्रदान के प्रति जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार कर रही है ,परिषद के नेत्रदान के प्रति प्रचार प्रसार एवं जागरूकता का परिणाम यह मिल रहा है कि शोक संतृप्त परिवारजन आगे रहकर नेत्रदान करवा रहे हैं
ये रहे मौजूद
पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राजेश चौधरी हेमंत पाटीदार डॉ संजय पंजाबी राजेश चौधरी सर सुरेश शर्मा मुकेश धनोतिया अनिल व्यास व अन्य परिवारजन उपस्थित रहे