धर्म संस्कृतिदलौदामंदसौर जिला
गणपति बप्पा मोरिया के नारों के बीच घर-घर विराजे गणपति बप्पा
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चंद्रावत
जड़वासा । गणेश उत्सव के तहत घर घर विराजमान हुए गणपति बप्पा गांव के चौराहे व चौपाटी पर श्री गणेश की स्थापना की गई गांव के नगर में हर गली में ढोल धमाके कि थाप से गणपति बप्पा की शोभायात्रा सवारी निकली 10 दिवसीय गणेश उत्सव के तहत हर दिन गरबा डांडिया खेला जाएगा जडवासा पीपली चौराहा गणेश उत्सव समिति, नई आबादी गणेश उत्सव समिति ,रिद्धि सिद्धि गणेश उत्सव समिति ,के द्वारा गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापना की गई इसके पश्चात महा आरती कर प्रसादी वितरण की गई। आसपास ग्रामीण क्षेत्र मानन खेडा पींगराला बरखेड़ी ढोढर रणायरा मावता आदि गांव में भी गणपति बप्पा मूर्ति स्थापना की गई