मंदसौर जिलासीतामऊ

मानपुरा विद्यालय का परिक्षा परिणाम 100 प्रति. रहा, नागरिकों ने शिक्षकों को दिया धन्यवाद

जिले का कक्षा 12 वीं का 83.16% व 10 वीं का 83.55% परीक्षा परिणाम रहा

रिद्धि भट्ट ने मेरिट में छठा स्थान प्राप्त किया

मंदसौर । जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम 83.16 प्रतिशत रहा। वहीं दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 83.55 प्रतिशत रहा। प्रदेश में कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणाम में मन्दसौर 9 वां स्थान पर रहा। साथ ही कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणाम में मन्दसौर 13 वां स्थान पर रहा। पिछले वर्ष की तुलना में 12 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 12.46 प्रतिशत की वृद्धि रही। वहीं दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में इस वर्ष 24.63 प्रतिशत की वृद्धि रही। जिले से जीव विज्ञान समूह में रिद्धि भट्ट पिता कमलेश भट्ट जिन्होंने 500 में से 478 अंक प्राप्त करके 95.6% प्रतिशत प्राप्त कर मेरिट में छटवां स्थान प्राप्त किया।

सीतामऊ विकास खंड के ग्राम पंचायत मानपुरा के शासकीय हाई स्कूल का परिक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा जो जन चर्चाओं में बना हुआ है। शिक्षकों को बेहतर परिक्षा परिणाम पर धन्यवाद देते हुए नागरिकों द्वारा कहा जा रहा है कि जो विद्यालय समर्पित भाव से संचालित होते हैं वहां का परिक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहना ही नहीं वहां के छात्र छात्राएं अपने जीवन को सरल बना लेते।

परिक्षा परिणाम को लेकर मानपुरा हाई स्कूल के प्राचार्य नारायण हरगौड़ ने बताया कि मेहनत करने वालो की हार नही होती यही कारण रहा कि शासकीय विद्यालय मानपुरा के जाबाज शिक्षक श्री आयज मोहम्मद गणित, श्री घनश्याम गहलोत सा वि, श्री रणछोड़ निनामा संस्कृत, श्री योगेश रावत हिंदी, सुश्री मयूरी अग्रावत अंग्रेजी ,श्री लोकेश लोहार विज्ञान, श्री मोनू सर के अथक प्रयासों से वर्ष 2025 का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। इस परिणाम का श्रेय सभी शिक्षकों को जाता है। 56 विद्यार्थी थे जिसमें से 39 प्रथम श्रेणी ओर 17 द्वितीय श्रेणी में उतीर्ण हुवे है।मानपुरा जैसे पिछड़े क्षेत्र से 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम देना बहुत मेहनत कार्य है।में सभी शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}