नीमचमध्यप्रदेश

09 को रामपुरा में भगवान बलदेव जी कि भव्य रथयात्रा का आयोजन

===============================

भगवान बलदेव जी के दर्शन व महासभा अध्यक्ष श्री पोरवाल ,युवा संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पोरवाल के स्वागत कि अपील

 

 

नीमच। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पोरवाल समाज के तत्व दान में भगवान बलदेव जन्मोत्सव पर रथ यात्रा का आयोजन 9 सितंबर 2024 सोमवार को दोपहर 12:30 बजे श्री बलदेव मंदिर धान मंडी रामपुरा से प्रारंभ होकर पोरवाल मांगलिक भवन धान मंडी रामपुरा पहुंचेगी जहां 5:30 बजे महारथी एवं मां प्रसादी वितरण कार्यक्रम के साथ समापन होगा।

आयोजन में विशेष अतिथि पोरवाल महासभा अध्यक्ष श्री मुकेश पोरवाल नीमच युवा संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोविंद डपकरा पिपलिया मंडी कुटुंब सहायक संस्था अध्यक्ष श्री सौरभ रतनावत मंदसौर , पीरूलाल डपकरा सुवासरा बंशीलाल धनोतिया वकील साहब नीमच, राजेश चौधरी गरोठ प्रेम नारायण गुप्ता नीमच मुकेश दानगढ़ शामगढ़ पंकज पोरवाल मनासा गोविंद कारा नीमच, सुनीता गोविंद मुजावदिया मंदसौर गायत्री हुकुंम डपकरा,गरोठ ललिता मुकेश गुप्ता नाहरगढ़ सुमित्रा मुकेश पोरवाल नीमच की उपस्थिति में आयोजन किया जाएगा।

पोरवाल समाज महासभा अध्यक्ष श्री मुकेश पोरवाल एवं युवा संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोविंद डबकरा सहित समाज जन अतिथियों के आगमन पर सन्तोष रतनावत अशोक कारा सुनील मुजावदिया रमेश मुजावदिया सचिन रतनावत ईश्वर रतनावत सन्तोष धनोतिया आदि ने समाज जनों से आयोजन में पधार कर भगवान बलदाऊ के दर्शन लाभ एवं अतिथियों के भव्य स्वागत अभिनंदन की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}