कृषि दर्शनमंदसौर जिलासीतामऊ

भारतीय किसान संघ ने सीतामऊ में ट्रेक्टर रेली निकालकर तहसीलदार को दिया ज्ञापन

 

सीतामऊ -भारतीय किसान संघ ने सीतामऊ में ट्रेक्टर रेली निकालकर ज्ञापन देकर सरकार को चेतावनी दी नारेबाजी करते हुए अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पर नहीं होने से धरना प्रदर्शन कर वही तपती धूप में बैठकर नाराजगी जताई पुलिस प्रशासन की मोजुदगी में तहसीलदार पंकज को ज्ञापन जिसमें 15/दिवस में जुलते तार खराब ओवरलोड ट्रांसफर नहीं बदले तो ताला बंदी होगी जिसकी जवाबदेही बिजली कंपनी की होगी

भारतीय किसान संघ प्रचार प्रसार प्रमुख मुकेश चौधरी जाट ने बताया कि सोयाबीन के भाव एवं किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर सभी तहसीलों में ज्ञापन देकर सरकार को चेतावनी दी जारही है यदि सरकार ने मागे नहीं मानी तो 16 सितम्बर को प्रदेश स्तर पर जिला मुख्यालय पर विशाल रूप से जन आंदोलन करेगा

वही 09 सितम्बर को मन्दसौर तहसील मुख्यालय पर ज्ञापन दिया जावेगा सोयाबीन मक्का के भाव NSP से निचे नहीं हो MSP सोयाबीन 6000/रुपए कुंटल मक्का 2500/ कुंटल से अधिक के भाव पर खरीदी हो वही बिजली कंपनी मनमाने तरीके से किसानों को परेशान करना बन्द करें घोड़ा रोज़ से होने वाली घटना का त्वरित हल हो

भारतीय किसान संघ द्वारा मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ में तहसीलदार ब्रजेश मालवीय के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया एवं दलोदा तहसील में किसानों ने की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन देकर सरकार को चेतावनी दी गई यदि सरकार ने मागे जिसमें सोयाबीन के भाव 7 हजार रुपए प्रति कुंटल एवं ₹3000 कुंटल के भाव हो

बिजली कंपनी सतकर्ता अधिकारी द्वारा मनमाने तरीके से कार्रवाई बिना किसान कि मोजुदगी में बिजली कंपनी के स्टाफ कर्मचारियों को गवाह बना कर किसानों के खिलाफ झूठे प्रकरण बनाकर नोटिस देकर न्यायालय में प्रकरण दर्ज किए जाते उनको निरस्त किया जावे सिंचाई करने की बिजली निरंतर 10 घंटे दिन में दी जावे मेंटेनेंस के नाम पर बार-बार कटौती बंद करें तारों से घटनाएं होती हैं जिनका सुधार किया जावे ओवरलोड ट्रांसफॉर्म को अंडर लोड किया जाए घोड़ा रोज़ से किसानों की फसलों में नुकसान होता है उसका सरकार नीति बनाकर किसानों को योजना बनाकर मुवाबजा दिया जावे अल्प वर्षा प्राकृतिक प्रकोप से सोयाबीन आदि फसलों में पेदावर अत्यधिक कम होगी जिसका सर्वे कर उचित मुआवजा /फसल बीमा योजना का लाभ मिले किसानों को लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य मिले सरकार आयात निर्यात निती किसानों के हित में कानुन बने मुकेश चौधरी जाट जिला युवावाहिनी सहसंयोजक रमेश जाट तहसील अध्यक्ष बालेश्वर पाटीदार मंत्री मुकेश प्रजापत मोहनलाल महेश राठोर सेकंडों किसान मोजुदगी में ज्ञापन सौंपा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}