देशमध्यप्रदेशरीवा
भैरवनाथ मंदिर बनेगा विंध्यप्रदेश ही नही भारत की शान
विंध्य बन रहा है मध्यप्रदेश का नया आध्यात्मिक केंद्र
गुढ़ स्थित भैरव नाथ मंदिर में दर्शन कर समस्त प्रदेशवासियों के हित मंगलकामना की।
तदोपरांत यहां चल रहे निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया एवं संबद्ध अधिकारियों को यथोचित निर्देश दिए। विकास पुरुष श्री शुक्ल ने चारों तरफ मंदिरों का कायाकल्प करने का जो पूर्वजों की धरोहर है उसे सुरक्षित करने का स्नेही स्नेही करने का संकल्प अपने दिलों दिमाग में स्थापित किए हुए हैं सभी माता बहनों अपनी पूजा करती ग्राम देवी देवताओं की उसकी भी शुद्ध लेंगे परमात्मा उन्हें अपार शक्ति दे।