धर्म संस्कृतितालरतलाम
बप्पा मोरया के जयकारों के साथ विराजे श्री गणेश

ताल निप्र। 10 दिनी गणेशोत्सव मे मेलूखेड़ी के नीम चोक और देवरा स्थित बने पांडालो व घरो मे गणेश प्रतिमाओ की स्थापना हुई जंहा शुभ मुहूर्त मे बप्पा की वीधी विधान के साथ पूजन-अर्चना ओर ढोल ढमाको के साथ शाम व देर रात तक रंग बिरंगी लाईटो से सजे पंडालों में बप्पा विराजे। स्वागत में भक्तों ने जमकर आतिशबाजी की रंग-गुलाल लगाए आरती कर प्रसाद बांटी गांव के भक्तों मे हर्षोल्लास का माहोल रहा।