
ताल निप्र। मेलूखेड़ी गांव व आसपास क्षेत्र में शनिवार दोपहर बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश तेज होने से कुछ ही देर में सड़कें तरबतर हो गईं साथ ही निचली जगहो पर जलभराव की स्थित भी बनी। वहीं ऊँचे खेतों में खड़ी फसल को फायदा तो है लेकिन जल भराव जैसे खेतों में फसलों को नुकसान भी है। अच्छी बारिश से जलस्रोत भरने से आने वाली रबी सीजन की फसलों के लिए फायदे की है।
संवाददाता कमलेश शर्मा