पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

मंदसौर- पुलिस द्वारा घरेलू हिंसा एवम अन्य महिला संबंधी अपराधो से पीड़ित महिलाओं/बालिकाओं की काउंसलिंग हेतु जिला पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
आज दिनांक 05.09.24 को जिला पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर पर घरेलू हिंसा एवम अन्य महिला संबंधी अपराधो से पीड़ित महिलाओं/बालिकाओं की काउंसलिंग हेतु 01 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमे मंदसौर जिले के समस्त थानों से महिला अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त नीमच एवम रतलाम जिले से भी महिला अधिकारी/कर्मचारी ने प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रशिक्षण का उद्देश्य महिला/बालिका संबंधी अपराधो में महिला/बालिका शिकायतकर्ता की काउंसलिंग कर उचित वैधानिक कार्यवाही करना एवम पुलिस का क्या भूमिका रहेगी, शिकायतकर्ता को किस प्रकार सुना जायेगा शिकायत पर किस प्रकार कार्यवाही की जायेगी, नए कानून को किस प्रकार से अमल में लाया जाएगा इन बातो प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ अनुभाग श्रीमती हेमलता कुरील एवम अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।