समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 06 सितंबर 2024 शुक्रवार

शिक्षा का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र और चरित्र निर्माण करना है, सिर्फ धन कमाना नही – श्री पारिख
मंदसौर। शासकीय प्राथमिक विद्यालय डिगांव माली में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। प्रारंभ में माता सरस्वती और डॉ. राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्जवलीत किया नन्ने-मुन्ने बच्चो द्वारा प्रेरक गीत कविता प्रेरक संदेश तथा अपने मन के विचार व्यक्त किये। बच्चो द्वारा पुष्प मालाये, पुष्प तथा चॉकलेट आदि उपहार लाकर शिक्षको के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त कि इस अवसर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट मंदसौर के छात्र अध्यापक सुनिल कटारिया ने शिक्षक दिवस कि बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा प्राप्त कर एक श्रेष्ठ शिक्षक बनकर भी हम समाज और राष्ट्र का उथान कर सकते है। बच्चे को बड़ा होकर शिक्षक बनने हेतु प्रेरित किया।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट मंदसौर के छात्र अध्यापक उर्मिला धाकड़ ने कहा जिस प्रकार वर्ष में एक दिन जन्म दिन आता है उसी प्रकार शिक्षको के सम्मान और बच्चे के सम्मान का दिन भी बाल दिवस आता है। आज शिक्षक दिवस पर सर्वपल्ली राधकृष्णन जो शिक्षक से राष्ट्रपति बने चाहते तो अपने जन्मदिन को राष्ट्रपति दिवस के रूप में मनाते। किन्तु शिक्षक ही राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, अधिकारीयो और समाज में राष्ट्र और चरित्र का निर्माण करता है, इस लिए शिक्षक श्रेष्ठ होता है।
शाला प्रभारी मनीष पारिख सर ने कहा कि आज के युवाओं को शिक्षा का मुख्य उद्देश्य कभी भी सिर्फ धन कमाना नही समझना चाहिए, जो भी कार्य करे समाज उत्थान और राष्ट्र उत्थान का महत्व देते हुए करना चाहिए। डॉक्टर बनो, इंजिनियर बनो, सैनिक बनो या शिक्षक सदैव राष्ट्र प्रथम का भाव रखना चाहिए, क्योकि शिक्षा का मुख्य उद्देश्य धन कमाना नहीं है। अन्त में नन्हें मुन्ने बच्चो को बालपोथी, पेंसिल, रबर, शॉपनर, चॉकलेट बिस्कीट आदि वितरित कर प्रोत्साहित किया गया। अंत में आभार बाल केबिनेट के प्रधानमंत्री अंकित सुर्यवंशी ने माना ।
================
शिक्षक दिवस पर सामाजिक संस्थाओं ने किया नवाचार
रक्तदान किया व युवाओं को मरणोपरांत नेत्रदान के प्रति किया जागरूक
रक्तवीर योद्धाओं को अतिथि पीजी कॉलेज प्रोफेसर डॉ. विनिता कुलश्रेष्ठ एवं अध्यक्षता कर रहे शिवसेना महानगर प्रमुख गौरव शर्मा (गोलू पंडित ) द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किए। अतिथियों ने कहा कि बाल्यावस्था से लेकर जीवन के हर क्षण में मार्गदर्शन हेतु शिक्षक की जरूरत होती है। शिक्षक दिवस के अवसर पर युवाओं को जागरूक कर उन्हें पीड़ित मानव सेवा के कार्य आने हेतु पेरित किया गया है जो सराहनीय है।
इस अवसर पर सामाजिका कार्यकर्ता देवेन्द्र शर्मा, ताराचन्द्र जागीड़, महेश ऐनिया, गफ्फार भाई, निलेश, राहूल, असलम खान, उप कार्यालय प्रभारी ठा. युवराज सिंह राणावत जावरा, अजय डामर, ब्लड़ बैंक प्रभारी कुन्दन भावसार, काउंसलर राम गोपाल पाटीदार और ब्लड़ बैंक टीम का सराहनीय सहयोग मिला। आभार पं. विजय शर्मा ने माना।
==================
=====================
============
नहारगढ़ मे 2 फर्जी साधु को पुलिस के हवाले किया है दोनो हरिदुवार के नाम से मांग रहे थे ओर हरिदुवार का विजिटिंग कार्ड भी मिला है
=================
ऑर्गन डोनेशन के लिए लोगों को प्रोत्साहित करें तथा ड्राइव चलाएं : कलेक्टर
रेडक्रॉस ट्रैक्टर एवं ट्राली के पीछे रेडियम पट्टी लगाने का विशेष अभियान चलाएं
मंदसौर 5 सितंबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने रेडक्रॉस के साथ एक विशेष बैठक सुशासन भवन सभागृह में ली। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिले में ऑर्गन डोनेशन के लिए भी ड्राइव चलाएं तथा इसके लिए लोगों को प्रोत्साहित करें। इस संबंध में जिला अस्पताल के साथ एक बेहतर प्लान तैयार किया जाएगा। जिला अस्पताल में ब्लड डोनेशन में बेहतर काम किया जा रहा है। इसके साथ ही हम ऑर्गन डोनेशन पर भी कार्य करेंगे। रेड क्रॉस द्वारा चलाई जारी विभिन्न गतिविधियां जिसमें नशा मुक्ति केंद्र, छात्रावास, मेडिकल, एंबुलेंस, वृद्ध आश्रम इत्यादि की विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि रेड क्रॉस के दो अकाउंट को एक अकाउंट में ही मर्ज किया जाए। इसके साथ ही रेड क्रॉस नवीन गतिविधियां भी आयोजित करें जिससे और अधिक से अधिक लोग जुड़े। रेड क्रॉस को राज्य के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी बढ़ाएं। जूनियर रेड क्रॉस की गतिविधियों को और अधिक सक्रिय करें। इसके साथ ही रेड क्रॉस ट्रैक्टर, ट्रॉली पर रेडियम लगाने का एक विशेष अभियान कृषि उपज मंडी से शुरू करें। बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री राहुल चौहान, रेड क्रॉस अध्यक्ष श्री प्रीतेश चावला, रेड क्रॉस संचालक, सदस्य मौजूद थे।
===============
कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने शिक्षकों का किया सम्मान
जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मंदसौर 5 सितंबर 24/ शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंदसौर में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले एवं शिक्षा में नवाचार करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री लोकेंद्र सिंह डाबी, स्कूल स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने आज का दिन शिक्षकों का है। हमेशा शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। आज के दिन हमें हमारे उन सभी शिक्षकों को याद करना चाहिए जिन्होंने हमें जीवन में कुछ ना कुछ सिखाया है साथ ही शिक्षक का उद्देश्य केवल शिक्षा देना ही नहीं बल्कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है। शिक्षक हमारे मार्गदर्शक है हमें उनके बताएं मार्ग पर चलकर अपना जीवन निर्माण करना चाहिए।
=============
पहचान सप्ताह अंतर्गत ट्रांसजेंडर समुदाय के हितार्थ सेन्सेटाईजेशन प्रोग्राम का आयोजन हुआ
मंदसौर 5 सितम्बर 24/ मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा प्रसारित वार्षिक कार्ययोजना वर्ष 2024- 25 के अनुपालन तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री कपिल मेहता एवं जिला न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में 1 सितंबर से 5 सितंबर 2024 तक पहचान सप्ताह के अंतर्गत ट्रांसजेंडर समुदाय की समाज में स्वीकार्यता बढ़ाने तथा विधिक अधिकार एवं शासन की योजनाओं का लाभ दिलाए जाने हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।
इसी अनुक्रम में 05 सितंबर 2024 को एडीआर सेंटर भवन मंदसौर में ट्रांसजेंडर समुदाय के हितार्थ जागरूकता शिविर एवं सेन्सेटाईजेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम को माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कपिल मेहता द्वारा कहा कि उच्चतम न्यायालय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रयासों से ट्रांसजेण्डर समुदाय को विभिन्न विधिक अधिकार प्रदत्त किये गए है। ट्रांसजेण्डर समुदाय की समाज में स्वीकार्यता बढ़ाने हेतु एवं उनके विधिक अधिकारों की रक्षा करने हेतु हम सभी हितधारकों को निरंतर प्रयास करने होंगे। पैरालीगल वालेन्टियर्स को उभयलिंगी व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम, 2019 के प्रावधानों के संबंध में आमजन को जागरूक कर, ट्रांसजेण्डर व्यक्तियों के खिलाफ हो रहे अपराधों के रोकथाम में अपना अमुल्य योगदान देना चाहिये।
शिविर को सम्बोधित करते हुये प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, मंदसौर श्री गंगाचरण दुबे ने अपने उद्बोधन में रामायण एवं महाभारत के खण्डों के संबंध में बताते हुये व्यक्त किया कि ट्रांसजेण्डर समुदाय सदियों से हमारे समाज का अभिन्न हिस्सा है और उन्हें समान अधिकार और सम्मान देना हमारा संवैधानिक कर्तव्य है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा इस दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है, ताकि उनके प्रति व्याप्त पूर्वाग्रहों को मिटाकर उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाया जा सके। कार्यक्रम में आभार जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सिद्धार्थ तिवारी द्वारा व्यक्त किया गया तथा संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार द्वारा किया गया।
================
विकासखंड स्तरीय रोजगार मेला 17 से 21 सितंबर तक
मंदसौर 5 सितंबर 24/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। विकासखंड स्तरीय रोजगार मेला 17 सितंबर से 21 सितंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी। मल्हारगढ़ विकासखंड में 17 सितंबर को, मंदसौर विकासखंड में 18 सितंबर को, सीतामऊ विकासखंड में 19 सितंबर को, गरोठ विकासखंड में 20 सितंबर एवं भानपुरा विकासखंड में 21 सितंबर को जनपद पंचायत परिसर में प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित किये जायेंगे।
=============
पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में प्रवेश के लिये 9 सितंबर तक करें आवेदन
मंदसौर 5 सितंबर 24/ शिवशंकर शर्मा शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में प्रवेश हेतु संस्था स्तर की कांउसलिंग (सीएलसी) की आनलाईन रजिस्ट्रेशन कराने की तिथि 9 सितंबर को रात्रि 10 बजे तक आनलाईन आवेदन कर सकते है। महाविद्यालय में संचालित कम्प्युटर साईंस इंजी, इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड टेलीकम्प्युनिकेशन इंजी, मैकेनिकल इंजी एवं इलेक्ट्रिकल इंजी. ब्रांच में कक्षा 10वीं उत्तीर्ण विज्ञान, गणित विषय के विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर रिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। महाविद्यालय में प्रवेश 10 सितंबर को प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक उपस्थित विद्यार्थियों को दिये जावेगें। विद्यार्थी मूल दस्तावेज की दो फोटो प्रतिलिपि, पासपोर्ट साईज फोटो एवं निर्धारित फीस के साथ उपस्थित रहे। अधिक जानकारी के लिये शिवशंकर शर्मा शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में सम्पर्क कर सकते है।
============
शासकीय भूमि आवंटित करने में आपत्ति करें प्रस्तुत
मंदसौर 5 सितंबर 24/ अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) उपखंड मल्हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक श्री अनिल चौरसिया मुख्य महाप्रबंधक राजस्थान आईवी-सी परियोजना के द्वारा ग्राम काचरिया कदमाला तहसील मल्हारगढ़ के सर्वे नं. 59 में से 0.090 हें., सर्वे नं. 63 में से 0.290 हें. एवं सर्वे नं. 64 में से 1.450 हें. भूमि जिले में 765/400/220 केव्हीं सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाईनो (राजस्थान आरइजेड पीएच- आईवी जैसलमेर/ बाडमेर कॉम्प्लेक्स) 02 जीडब्ल्यू वेज मंदसौर मध्यप्रदेश से बिजली की निकासी के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम भाग सी परियोजना के निर्माण हेतु आबंटित किये जाने के लिये आवदेन प्रस्तुत किया गया है। इस संबंध में जिस किसी व्यक्ति अथवा संस्था को कोई आपत्ति हो तो 15 दिवस के अंदर आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है।
===========
बिजली चोरी की राशि नहीं भरने पर होगी दंडात्मक कार्यवाही
35 आरोपियों को गिरफ्तार कर वसूली राशि
मंदसौर 5 सितंबर 24/ अधीक्षण यंत्री म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं. लि. मंदसौर द्वारा बताया गया कि विशेष न्यायाधीश विद्युत अधिनियम न्यायालय के द्वारा बिजली चोरी के प्रकरणों में कुल 35 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जिसके उपरांत उनके द्वारा बिजली चोरी की राशि न्यायालय में जमा किये जाने पर उन्हें जेल से मुक्त किया गया। ऐसे उपभोक्ता जिनके प्रकरण न्यायालय में लंबित है वे गिरफ्तारी एवं जेल जाने से बचने हेतु बिजली चोरी की राशि जमा करावे अन्यथा उनके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी।
===============
शिक्षित बेरोजगार युवा प्रशिक्षण लेकर रोजगार करें स्थापित
प्रशिक्षण, भोजन व रहने की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी
मंदसौर 5 सितंबर 24/ सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को कृषि, उत्पाद एवं प्रक्रिया संबंधित नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में 18 से 45 वर्ष, शिक्षा पॉंचवीं पास, प्रस्तावित प्रक्षिण कार्यक्रम में रूचि व उसमें स्वरोजगार का संकल्प एवं प्रशिक्षण अवधि में कोई अवकाश नहीं दिया जावेगा। प्रशिक्षण, भोजन व प्रशिक्षणार्थियों के ठहरने की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के स्थाई निवासी आवेदन कर सकते है। आवेदन कब और कैसे करे इसके लिये दूरभाष नं. 07422-297179 एवं 8619685744 पर 11 बजे से 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते है। प्रशिक्षण केंद्र सर्किट हाऊस के पास मंदसौर रहेगा।
कृषि संबंधित
डेयरी प्रबंधक, बकरी पालन (गोटरी), जैविक खेती, औषधीय पौधों की खेती एवं प्लांट एण्ड नर्सरी प्रबंधक के लिये 10 दिन का प्रशिक्षण।
उत्पाद संबंधित
पर्स/बेग निर्माण के लिये 20 दिन, लाख की चुड़ी/ खिलौना निर्माण के लिये 30 दिन, आर्टिफिशियल ज्वेलरी निर्माण के लिये 10 दिन, ड्रेस डिजाईनर (मेन, वुमेन) के लिये 30 दिन, पेपर बेग/ कवर/ फाईल निर्माण के लिये 10 दिन, दोना पत्तल निर्माण के लिये 30 दिन, कपड़े के बेग निर्माण के लिये 20 दिन, नमकीन निर्माण के लिये 10 दिन, अगरबत्ती निर्माण के लिये 20 दिन एवं लच्छा निर्माण के लिये 20 का प्रशिक्षण।
प्रक्रिया संबंधित
मोटर वाडन्डिंग एवं पम्पसेट मरम्मत के लिये 30 दिन, स्कूटर/ मोटर साईकिल मरम्मत के लिये 30 दिन, फ्रीज, ए.सी. रिपेयरिंग के लिये 30 दिन, मोबाईल मरम्मत के लिये 30 दिन, इनवर्टर/ यू.पी.एस. मरम्मत के लिये 20 दिन, कार मरम्मत के लिये 30 दिन, घरेलु उपकरणों की मरम्मत के लिये 30 दिन, कम्प्युटर हार्डवेयर- नेटवर्किंग के लिये 30 दिन, फोटो लेमिनेशन के लिये 20 दिन, मेन्स पार्लर के लिये 30 दिन, ब्यूटी पार्लर के लिये 30 दिन, फ्लेक्स बोर्ड एण्ड लेमिनेशन के लिये 10 दिन, कम्प्युटर डाटाइन्ट्री ऑपरेटर के लिये 30 दिन, मोटर ड्रायविंग (एलएमवी) के लिये 30 दिन, बैसिक फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी के लिये 30 दिन, बेसिक वेल्डिंग (लुहारी) के लिये 30 दिन, बीपीओ कॉल सेन्टर के लिये 30 दिन, कारपेंट्री (सुतारी कार्य) के लिये 30 दिन, पॉली हाउस एण्ड शेड नेट फार्मिंग के लिये 30 दिन, सीसी टीवी कैमरा के लिये 30 दिन, सोलर विंडपॉवर सुपरवाईजर के लिये 20 दिन, सिलाई मशीन मरम्मत के लिये 20 दिन, नल फिटिंग सेनेटरी वर्क्स के लिये 30 दिन, सेक्युरिटी गार्ड के लिये 30 दिन, टेली अकाउंटिंग के लिये 30 दिन एवं सिलाई प्रशिक्षण के लिये 30 दिन का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
====================
नेशनल लोक अदालत 14 सितम्बर को
बिजली चोरी एवं अनियमितताओं के प्रकरण के होंगे समझौते
मंदसौर 5 सितंबर 24/ प्रदेश के सभी जिलों में 14 सितम्बर (शनिवार) को नेशनल लोक अदालत में बिजली चोरी एवं अनियमितताओं के प्रकरण को समझौते के माध्यम से निराकृत किया जाएगा। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विद्युत अधिनियम 2003 धारा 135 के अंतर्गत न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए विद्युत उपभोक्ताओं एवं उपयोगकर्ताओं से अपील की है कि वे अप्रिय कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए अदालत में समझौता करने के लिए संबंधित बिजली कार्यालय से संपर्क करें। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि धारा 135 के अंतर्गत अदालत में लंबित प्रकरणों का निराकरण के लिये निम्नदाब श्रेणी के समस्त घरेलू, समस्त कृषि, 5 किलोवॉट तक के गैर घरेलू एवं 10 अश्व शक्ति भार तक के औद्योगिक उपभोक्ताओं को प्रकरणों में ही छूट दी जाएगी।
प्रि-लिटिगेशन स्तर पर – कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 30 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किये जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात् प्रत्येक छः माही चक्रवृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। लिटिगेशन स्तर पर – कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 20 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किये जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात् प्रत्येक छःमाही चक्रवृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत छूट दी जाएगी। कंपनी ने कहा है कि लोक अदालत में छूट कुछ नियम एवं शर्तों के तहत दी जाएगी। आवेदक को निर्धारित छूट के उपरांत शेष बिल आंकलित सिविल दायित्व एवं ब्याज की राशि का एकमुश्त भुगतान करना होगा।
उपभोक्ता/उपयोगकर्ता को विचाराधीन प्रकरण वाले परिसर एवं अन्य परिसरों पर उसके नाम पर किसी अन्य संयोजन/संयोजनों के विरूद्ध विद्युत देयकों की बकाया राशि का पूर्ण भुगतान भी करना होगा। आवेदक के नाम पर कोई वैध कनेक्शन न होने की स्थिति में छूट का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक द्वारा वैध कनेक्शन प्राप्त करना एवं पूर्व में विच्छेदित कनेक्शनों के विरूद्ध बकाया राशि (यदि कोई हो) का पूर्ण भुगतान किया जाना अनिवार्य होगा। नेशनल लोक अदालत में छूट आवेदक द्वारा विद्युत चोरी/अनधिकृत उपयोग पहली बार किये जाने की स्थिति में ही दी जाएगी। विद्युत चोरी/अनधिकृत उपयोग के प्रकरणों में पूर्व की लोक अदालत/अदालतों में छूट प्राप्त किये उपभोक्ता/उपयोगकर्ता छूट के पात्र नहीं होंगे। सामान्य बिजली बिलों में जुड़ी बकाया राशि पर कोई छूट नहीं दी जाएगी। नेशनल लोक अदालत में उपरोक्तानुसार दी जा रही छूट आकलित सिविल दायित्व राशि 50 हजार तक के प्रकरणों के लिए सीमित रहेगी। यह छूट मात्र नेशनल ‘‘लोक अदालत‘‘ 14 सितम्बर 2023 को समझौते करने के लिये ही लागू रहेगी।
==============
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन 30 सितम्बर तक
मंदसौर 5 सितंबर 24/ भारत सरकार, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय श्रम कल्याण संगठन जबलपुर द्वारा बीड़ी एवं खदान श्रमिकों के अध्ययनरत बच्चों के लिये वित्तीय सहायता योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में ‘नेशनल स्कॉलरशिपा पोर्टल’ (एनएसपी) पर प्री-मेट्रिक श्रेणी में शिक्षण के लिये आवेदन तिथि 31 अगस्त से बढ़ाकर 30 सितम्बर 2024 तक कर दी गई है। पोस्ट मेट्रिक के लिये आवेदन करने की अंतिम 31 अक्टूबर निर्धारित है। शैक्षणिक सत्र वर्ष 2024-25 के लिये शिक्षा वित्तीय सहायता योजना में मध्यप्रदेश राज्य के बीड़ी, चूना पत्थर, डोलोमाईट, लौ-मैंग्नीज-क्रोम अयस्क खदान श्रमिकों के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में कक्षा एक से उच्च शिक्षा गृहण करने पर एक हजार रूपये से 25 हजार रूपये तक छात्रवृत्ति स्वीकृत की जाती है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये पात्र विद्यार्थियों के लिये नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल https://scholarships.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 जून से प्रारंभ हो चुकी है, जो कि 30 सितम्बर तक जारी रहेगी।
ऑनलाइन आवेदन संबंधी या अन्य किसी प्रकार की जानकारी के लिये जबलपुर मुख्यालय के दूरभाष क्रमांक- 0761-4039-510, 403-9511 एवं 403-9513 और ई-मेल आईडी- wc.jabalpur@rediffmail.com, wcjab.commp.gov.in तथा कल्याण प्रशासक कार्यालय के दूरभाषा क्रमांक- 0731-270-3530 ई-मेल आईडी- waind@mp.gov.in पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त मध्यप्रदेश परिक्षेत्र में संचालित अपने नजदीकी औषधालय एवं केन्द्रीय चिकित्सालय सागर से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। संस्थान द्वारा सत्यापित नहीं किये गयेआवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
=============
उपभोक्ता आयोग ने मोटरसाइकिल चोरी होने पर बीमा कंपनी के विरुद्ध दिया महत्वपूर्ण फैसला
मन्दसौर- प्रकाशचंद्र मनोरा निवासी शामगढ़ की मोटर साइकिल चोरी होने पर बीमा कंपनी के द्वारा 75 दिन बाद पुलिस थाना में एफ.आई. आर. दर्ज होने और रात्रि में मोटर साइकिल को सुरक्षित स्थान पर नही रखने पर बीमा पॉलिसी की शर्तो का उल्लंघन मानते हुए, बीमा राशि देने से इन्कार कर दिया था। बीमा कंपनी के उक्त निर्णय से असंतुष्ट होने पर प्रकाशचंद्र मनोरा के द्वारा अपने अधिवक्ता पंकज कुमार वेद, मंदसौर के माध्यम से जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग, मंदसौर के समक्ष बीमा कंपनी से बीमा राशि दिलाने, शारीरिक एवम मानसिक त्रास परिवाद व्यय दिलाने हेतु दावा प्रस्तुत किया
उपभोक्ता आयोग, मंदसौर के द्वारा परिवादी के अधिवक्ता पंकज कुमार वेद के तर्कों से सहमत होकर व बीमा कंपनी के बचाव तर्क को अमान्य करते हुए, परिवादी प्रकाशचंद्र मनोरा के पक्ष मे, इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के विरुद्ध आदेश पारित करते हुए, प्रकाश चंद्र मनोरा को बीमा कंपनी द्वारा मोटर साइकिल की कीमत रूपये 53 हजार 609 रूपये, शारीरिक और मानसिक त्रास के मद में 5 हजार रूपये और दावा दायरी व्यय रुपए 2 हजार कुल 60 हजार 609 रुपए पर दिनांक 17.06.2021 से अदायगी दिनांक तक 6% ब्याज सहित राशि एक माह में भुगतान करने का आदेश दिया गया। उक्त जानकारी पंकज कुमार वेद अधिवक्ता के द्वारा दी गई।
=============
शिक्षक दिवस मनाया गया
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषदके पदाधिकारिओं द्वारा शासकीय महाविद्यालय शामगढ़ में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में शिक्षको का सम्मान किया
जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री अमन धनोतिया, नगर सहमंत्री प्रतिक गुप्ता, नगर महाविद्यालय प्रमुख चयन मुजावदिया, कलामंच प्रमुख मयंक गुप्ता, एवं दिपक गुप्ता उपस्थित थे।