रीवा में स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड, आपत्तिजनक सामग्री बरामद,चार लड़कियों से पूछताछ जारी
रीवा। जिले के खुटेही इलाके में संचालित रॉयल हम स्पा सेंटर पर बुधवार रात पुलिस की रेड पड़ी। जहां पुलिस को आपत्तिजनक सामग्री सहित चार महिलाएं और एक पुलिस भी मौके पर मिले। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस ने यह कार्यवाही की। बताया गया कि शहर के खुटेहि इलाके में यह स्पा सेंटर लंबे समय से संचालित था आरोप है कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार किया जा रहा था।जिसके संबंध में पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है।
सीएसपी रितु उपाध्याय ने बताया कि स्पा सेंटर में मिली चारों महिलाएं दूसरे शहरों की रहने वाली है। अभी तक किस आधार पर शहर में यह स्पा सेंटर संचालित किया जा रहा था उसके संबंध में छानबीन की जा रही है। पुलिस को मौके से आपत्तिजनक सामान भी मिला है। मामले में पांच लोगों से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक 13 दिन पहले ही पुलिस ने शहर के सिरमौर चौराहे पर बने तानसेन कॉम्प्लेक्स में चल रहे सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद अड्डे पर दविश दी थी।
जहां डीएसपी प्रतिभा शर्मा के नेतृत्व में अमहिया थाना पुलिस ने रेड की कार्रवाई करते हुए तीन लड़कियों और तीन लड़कों समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया था।